Advertisement

Praveen Kumar on Rohit Sharma: जब फैंस के साथ भिड़ गए रोहित शर्मा.. पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar on Rohit Sharma) ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने 2012 के एक वाक्ये को याद किया जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। इस दौरान रोहित शर्मा को फैंस की गलियां सुननी पड़ी थी। इसी घटना का जिक्र करते हुए प्रवीण कुमार […]

Advertisement
Praveen Kumar on Rohit Sharma: जब फैंस के साथ भिड़ गए रोहित शर्मा.. पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
  • January 11, 2024 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar on Rohit Sharma) ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने 2012 के एक वाक्ये को याद किया जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। इस दौरान रोहित शर्मा को फैंस की गलियां सुननी पड़ी थी। इसी घटना का जिक्र करते हुए प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं कभी किसी के साथ झगड़े में नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं, रोहित शर्मा और मनोज तिवारी, हम तीन लोग वहां थे।

जब फैंस के साथ उलझ गए रोहित

पूर्व ऑलराउंडर (Praveen Kumar on Rohit Sharma) ने आगे बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नेट्स प्रैक्टिस कर रहे थे. वहां टीम इंडिया के फैंस भी थे, जो रोहित को गलियां दे रहे थे। प्रवीण कहते हैं कि उस दौरान रोहित शर्मा गुस्से में अपना आपा खो बैठे और फैंस के साथ उलझ गए। उन्होंने बताया कि फिर वो भी रोहित शर्मा के साथ इस बहस में शामिल हो गए।

विराट-गौतम विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया

इस इंटरव्यू में दौरान पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर बड़ा भाई छोटे को डांट भी दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि गौतम बड़ा है, वह उसे डांट सकता है. प्रवीण कुमार ने कहा कि विराट कोहली शानदार इंसान हैं और रन कैसे बनाना है ये जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपनी बॉडी पर मेहनत करने के साथ अच्छी डाइट लेना भी जानते हैं। वहीं, गौतम गंभीर को प्रवीण कुमार ने अपने बड़ा भाई बताया।


Also Read:

Advertisement