Advertisement
  • होम
  • टेक
  • AI Device: ये डिवाइस कर सकता है स्मार्टफोन को रिप्लेस, कई खूबियों से है लैस

AI Device: ये डिवाइस कर सकता है स्मार्टफोन को रिप्लेस, कई खूबियों से है लैस

नई दिल्ली। रैबिट नामक स्टार्टअप के द्वारा विकसित किया गया आर1, एक छोटा एआई-संचालित (AI Device) पॉकेट-आकार का उपकरण है। जो किसी स्मार्टफोन की तरह काम करता है। हालांकि, इसका आकार स्मार्टफोन से काफी अलग है। इसके बावजूद ये काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में यह […]

Advertisement
AI Device
  • January 11, 2024 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। रैबिट नामक स्टार्टअप के द्वारा विकसित किया गया आर1, एक छोटा एआई-संचालित (AI Device) पॉकेट-आकार का उपकरण है। जो किसी स्मार्टफोन की तरह काम करता है। हालांकि, इसका आकार स्मार्टफोन से काफी अलग है। इसके बावजूद ये काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में यह स्मार्टफोन की जगह ले सकता है। दरअसल, ये स्क्वैरिश की डिजाइन वाला एक ट्रेंडी गैजेट है जिसमें आप फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक 2.88 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन लगी हुई है जो आगे और पीछे घूम सकती है।

जानें इसकी खासियत

रैबिट आर1 में एक क्लिक करने योग्य स्क्रॉल व्हील दिया गया है जो आपको इंटरफ़ेस के चारों ओर नेविगेट करने और R1 के अंडरलाइंग वॉयस असिस्टेंट से बात करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका डिज़ाइन, टीनएज इंजीनियरिंग के सहयोग किया गया है। ये किसी आधे-फ्लिप फोन जैसा दिखता है, लेकिन ऐप्स के बजाय, उपयोगकर्ताओं को वॉयस कमांड का उपयोग करके डिवाइस को नियंत्रित करने की सुविधा देकर एक ह्यूमेन एआई पिन जैसी सुविधा देता है।

इसके साथ ही डिवाइस में दो माइक्रोफोन और एक स्पीकर भी दिए गए हैं। इस ह्यूमेन एआई (AI Device) पिन के समान, आप ‘पुश-टू-टॉक’ बटन को दबाकर रैबिट आर1 के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। जो कि बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट को शुरू करता है और आपको कुछ भी पूछने की सुविधा देता है। ऐसे में आप जिस चीज़ के बारे में जानना चाहते हैं वो पूछ सकते हैं। रैबिट का दावा है कि R1 में ह्यूमेन की तरह ‘पूरे दिन’ चलने वाली बैटरी लगाई गई है, लेकिन इसकी क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- LG ले आया है दुनिया का पहला ट्रांसपैरेंट Smart TV, जो बंद करते ही हो जाएगा गायब

ऐसे करता है काम

एक डेमो वीडियो में, कंपनी के सीईओ जेसी ल्यू ने बताया कि रैबिट आर1, रैबिटओएस नामक एक इन-हाउस विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होता है। जो कि चैटजीपीटी जैसे बड़े भाषा मॉडल के बजाय ‘बड़े एक्शन मॉडल’ का इस्तेमाल करता है। जेसी ल्यू का कहना है कि वो एक सार्वभौमिक समाधान ढूंढना चाहते थे जो सेवाओं को ट्रिगर कर सके। इसके लिए लोग चाहे किसी प्लेटफ़ॉर्म या ऐप का उपयोग कर रहे हों या नहीं।

ये भी पढ़ें- इस Smart Toilet Seat की खासियत जान कर हो जाएंगे दंग, सिर्फ एक आवाज से कर सकते हैं कंट्रोल

Advertisement