Advertisement

Darbhanga: दरभंगा में बीपीएससी का फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, मास्टरमांइड भी पकड़ाया

पटना: दरभंगा में शिक्षा विभाग के आदेश पर बीपीएससी से पास शिक्षकों का 3 जनवरी से बायोमेट्रिक सत्यापन चल रहा है. इसी के चलते फर्जी शिक्षक भी पकड़े जाने लगे हैं. बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत चयनित विद्यालय में बीते बुधवार को अध्यापकों का बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ और इस दौरान एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया. वहीं मौके […]

Advertisement
Darbhanga: दरभंगा में बीपीएससी का फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, मास्टरमांइड भी पकड़ाया
  • January 11, 2024 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: दरभंगा में शिक्षा विभाग के आदेश पर बीपीएससी से पास शिक्षकों का 3 जनवरी से बायोमेट्रिक सत्यापन चल रहा है. इसी के चलते फर्जी शिक्षक भी पकड़े जाने लगे हैं. बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत चयनित विद्यालय में बीते बुधवार को अध्यापकों का बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ और इस दौरान एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया. वहीं मौके पर तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शिवशंकर कुमार ने पुलिस के हवाले उसे कर दिया. वहीं लहेरियासराय थाने में इसको लेकर लिखित शिकायत की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए फर्जी शिक्षक का नाम देवेंद्र कुमार महतो बताया गया है, जिसने मध्य विद्यालय खरारी (बहेड़ी) में सहायता किया था. इस संबंध में दंडाधिकारी शिवशंकर कुमार ने आवेदन में कहा कि बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान फर्जी अध्यापक देवेंद्र कुमार महतो पकड़ा गया है. उसका बीपीएससी रोल नंबर- 221192, टीचर आईडी- BPDAR2317107691, आधार नंबर- 621103530364 है. इनका फोटो मिलान नहीं हो सका और ना ही बायोमेट्रिक का मिलान हुआ. पूछताछ में फर्जी शिक्षक ने स्वीकार किया कि उसके साथ आए एक व्यक्ति जिसका नाम नवीन कुमार है उसने ही उसकी जगह परीक्षा दी थी।

मास्टरमाइंड और फर्जी शिक्षक के पास से मिले 3.39 रुपये

इस संबंध में दंडाधिकारी ने बताया कि बायोमेट्रिक सत्यापन में यह पता चला कि देवेंद्र की जगह नवीन कुमार ही परीक्षा में बैठा था. जांच में फोटो का भी मिलान हो गया है. साथ ही प्रधानाध्यापक ने भी यह स्वीकार किया है कि बायोमेट्रिक में जिस व्यक्ति की फोटो का मिलान हुआ है विद्यालय में वह व्यक्ति कार्यरत नहीं था. फर्जी शिक्षक और उसके सहयोगी साथी के पास से 3 लाख 39 हजार रुपये मिले हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement