Advertisement

Professor’s hand cutting case: केरल के प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

तिरुवनन्तपुरम: केरल के प्रोफेसर जोसफ के हाथ काटने के मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल एनआईए ने केस में फरार मुख्य आरोपी सावेद को आज गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने आरोपी पर 10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था जो पिछले 13 सालों से फरार […]

Advertisement
Professor’s hand cutting case: केरल के प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • January 11, 2024 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

तिरुवनन्तपुरम: केरल के प्रोफेसर जोसफ के हाथ काटने के मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल एनआईए ने केस में फरार मुख्य आरोपी सावेद को आज गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने आरोपी पर 10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था जो पिछले 13 सालों से फरार था. एक दशक से अधिक समय के बाद एनआईए ने आरोपी को केरल के कन्नूर में मट्टनूर इलाके से अरेस्ट किया है।

13 साल से फरार था आरोपी

जानकारी के मुताबिक आरोपी सवाद पर 2010 में प्रोफेसर टीजे जोसेफ की हथेली काटने का आरोप था. इस मामले में एनआईए ने हत्या के प्रयास के अलावा कई गंभीर धाराओं में सवाद के खिलाफ आरोप लगाए है. 10 जनवरी 2011 को मुख्य आरोपी सवाद और अन्य आरोपियों के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दायर किया था।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोफेसर जोसेफ ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से ज्यादा फर्क उन्हें नहीं पड़ता है, क्योंकि उनका अब भी मानना है कि मास्टरमाइंड अभी भी छिपे हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जांच उनतक नहीं पहुंची है, जहां तक पहुंचनी चाहिए। यह इंगित करता है कि उस हद तक हमारी कानूनी प्रणाली विकसित नहीं हुई है।

मेरी खोई हुई चीज वापस नहीं हो सकती

प्रोफेसर ने कहा कि पुलिस के लिए गिरफ्तारी राहत की बात हो सकती है, लेकिन उनकी दिलचस्पी इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति जितनी ही है. जोसेफ ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि किसी आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़ितों को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम सिर्फ देश के कानून के कार्यान्वयन में होता है. मैंने पहले कहा है कि इससे खोई हुई चीज वापस नहीं मिलेगी, इसलिए पीड़ित को इससे न्याय नहीं मिलने वाला।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement