Advertisement

Maharashtra: फिक्सिंग हो चुकी… विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले बोले संजय राउत

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में बहुप्रतीक्षित फैसले का इंतजार आज खत्म होने वाला है। मई में शुरू हुए विधायकों की अयोग्यता मामले पर आज शाम साढ़े 4 बजे स्पीकर राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनाएंगे. सीएम एकनाथ शिंदे के गुट को उम्मीद है कि फैसला […]

Advertisement
Maharashtra: फिक्सिंग हो चुकी… विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले बोले संजय राउत
  • January 10, 2024 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में बहुप्रतीक्षित फैसले का इंतजार आज खत्म होने वाला है। मई में शुरू हुए विधायकों की अयोग्यता मामले पर आज शाम साढ़े 4 बजे स्पीकर राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनाएंगे. सीएम एकनाथ शिंदे के गुट को उम्मीद है कि फैसला उनके हित में ही जाएगा. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट फैसला उनके पक्ष में न आने के बाद की तैयारी किए बैठा है. उद्धव गुट की शिवसेना उनके खिलाफ फैसला आने के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. इससे पहले नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है.

दिल्ली में हो चुका है फैसला- राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के नेता संजय राउत ने कहा है कि मैच फिक्सिंग हो चुकी है. स्पीकर नार्वेकर दो बार आरोपियों से मिल चुके हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में रहेंगे. इसके साथ ही कुछ दिनों बाद सीएम शिंदे दावोस जाने वाले हैं. इसका मतलब साफ है, यह सरकार कायम रहेगी. आज का फैसला तो सिर्फ औपचारिकता है. विधायकों की अयोग्यता मामले पर फैसला पहले ही दिल्ली में हो चुका है.

मुख्यमंत्री शिंदे से मिले थे स्पीकर

बता दें कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार को दक्षिण मुंबई में सीएम के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट भड़क गया था. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दोनों की मुलाकात पिछले साल अक्टूबर में भी हुई थी. उन्होंने कहा कि नार्वेकर का फैसला ये तय करेगा कि ‘देश में लोकतंत्र मौजूद है या नहीं’. ठाकरे ने आगे कहा कि हमने एक हलफनामा दाखिल कर पूछा है कि क्या न्यायाधीश और आरोपियों के बीच मिलीभगत है.

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर पर संजय राउत का बड़ा बयान, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बताया पॉलिटिकल इवेंट

Advertisement