नई दिल्ली: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार AI स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना (Suchana Seth) सेठ को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. इस बीच गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सूचना ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने […]
नई दिल्ली: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार AI स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना (Suchana Seth) सेठ को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. इस बीच गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सूचना ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की थी. बता दें कि पुलिस ने सूचना को सोमवार (8 जनवरी) की रात कर्नाटक से सटे चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें आज गोवा लाया गया, जहां मापुसा शहर की एक कोर्ट ने छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना (Suchana Seth) ने कैंडोलिम में सर्विस अपार्टमेंट के एक कमरे में अपने बेटे की हत्या की. अधिकारी ने बताया कि उद्यमी ने अपने बेटे की गला दबकर हत्या की थी. उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या करने के बाद सूचना ने अपनी बाईं कलाई को किसी धारदार चीज से काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. अधिकारी ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट में एक तौलिए पर खून के जो धब्बे पाए गए, जो सूचना के कलाई काटने के बाद निकले खून के थे.
गोवा पुलिस के मुताबिक, स्टार्ट-अप सीईओ ने बेटे की हत्या करने के बाद उसके शव को एक बैग में भर दिया और सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई. बता दें कि इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि सूचना ने जिस टैक्सी का इस्तेमाल किया वो सर्विस अपार्टमेंट के आस-पास की नहीं थी, बल्कि कहीं दूर की थी.
बता दें कि सूचना सेठ माइंडफुल एआई लैब नामक कंपनी की सीईओ है. वो चार सालों से ज्यादा समय से इस कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर काम करता है. इससे पहले वो बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा साइंटिस्ट थीं. बता दें कि उनके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर की डिग्री है, जहां उन्होंने वर्ष 2008 में अव्वल स्थान प्राप्त किया था.
Also Read: