Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arbaaz-Shura Khan: अरबाज खान और शूरा छुट्टियों से लौटते समय हाथ में हाथ डाले हुए कैद

Arbaaz-Shura Khan: अरबाज खान और शूरा छुट्टियों से लौटते समय हाथ में हाथ डाले हुए कैद

नई दिल्ली: अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट(Arbaaz-Shura Khan) शूरा खान के साथ शादी की थी। बता दें कि शादी के बाद ये कपल एक साथ अपना नया साल मनाने के लिए दुबई गया था। 5 जनवरी को नवविवाहित जोड़ा अपनी छुट्टियों से लौटा और हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय एक दूसरे […]

Advertisement
Arbaaz-Shura Khan: अरबाज खान और शूरा छुट्टियों से लौटते समय हाथ में हाथ डाले हुए कैद
  • January 9, 2024 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट(Arbaaz-Shura Khan) शूरा खान के साथ शादी की थी। बता दें कि शादी के बाद ये कपल एक साथ अपना नया साल मनाने के लिए दुबई गया था। 5 जनवरी को नवविवाहित जोड़ा अपनी छुट्टियों से लौटा और हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए देखे गए थे।

नया साल मानाने गए थे दुबई

अरबाज खान और शूरा खान की शादी मुंबई में उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा(Arbaaz-Shura Khan) के आवास पर आयोजित की गई थी। 5 जनवरी को जोड़े को हवाई अड्डे के बाहर हाथ में हाथ डाले चलते हुए देखा गया। ‘दबंग’ अभिनेता ने सफेद टी-शर्ट और जींस पहनी थी जबकि शूरा ने काले रंग का टॉप और मैचिंग जींस पहनी हुई थी। शादी के बाद, ये दोनों पति-पत्नी के रूप में अपना पहला नया साल मनाने के लिए दुबई गए थे।

फ्लाइंग किस देते नजर आए अरबाज

दुबई हवाई अड्डे से एक वायरल रोमांटिक वीडियो में, अरबाज खान अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस देते नजर आए, जब दोनों सुरक्षा जांच के लिए जा रहे थे। जानकारी दे दें कि दोनों की शादी 24 दिसंबर को हुई थी।

गौरतलब हैै कि अरबाज और शूरा की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के समय हुई थी। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा था। बता दें कि शूरा से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। कुछ समय पहले ही जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज संग ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी।

यह भी पढ़े:

Advertisement