Khabar Jara Hat ke: ये हैं अजीब- गरीब रेलवे स्टेशन, जिनके नाम हैं रिश्तों पर

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे स्टेशन लाखों लोगों(Khabar Jara Hat ke) को रोजाना यहां से वहां ले जाता है। वहीं सफर करते वक्त आपके रास्ते में कई अजीबो- गरीब नाम वाले स्टेशन भी पड़ते होंगे, जिन्हे पढ़कर हंसी छूट जाती है और हम यही सोचते हैं कि कौन ऐसे नाम रखता होगा? तो चलिए आज हम […]

Advertisement
Khabar Jara Hat ke: ये हैं अजीब- गरीब रेलवे स्टेशन, जिनके नाम हैं रिश्तों पर

Janhvi Srivastav

  • January 9, 2024 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे स्टेशन लाखों लोगों(Khabar Jara Hat ke) को रोजाना यहां से वहां ले जाता है। वहीं सफर करते वक्त आपके रास्ते में कई अजीबो- गरीब नाम वाले स्टेशन भी पड़ते होंगे, जिन्हे पढ़कर हंसी छूट जाती है और हम यही सोचते हैं कि कौन ऐसे नाम रखता होगा? तो चलिए आज हम ऐसे कुछ रेलवे स्टेशन के नामों के बारे में जानते हैं, जिनके नाम रिश्तों पर आधारित हैं।

बीबीनगर रेलवे स्टेशन

बता दें कि दक्षिण-मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीजन का ये रेलवे स्टेशन तेलंगाना में मौजूद है। बीबीनगर रेलवे स्टेशन तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में स्थित है।

बाप रेलवे स्टेशन

नाम से तो ऐसा लग रहा होगा कि ये स्टेशन सारे(Khabar Jara Hat ke) स्टेशनो का बाप होगा। बता दें कि ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक बहुत छोटा स्टेशन है।

नाना रेलवे स्टेशन

ये स्टेशन भी राजस्थान में मौजूद है। जानकारी दे दें कि नाना रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर स्थित है।

साली रेलवे स्टेशन

ये स्टेशन जोधपुर जिले डूडू नामक स्थान में स्थित है। इस नाम को सुनकर तो ऐसा लगता है कि बस साथ में जीजा नाम का और स्टेशन होता तो जीजा और साली की जोड़ी खूब जमती। यह स्टेशन उत्तरी-पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है।

ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन

बता दें कि ये स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में पड़ता है। ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन राजस्थान के पोखकर के बेहद करीब है। यहां पर ओढ़नी के साथ चाचा क्यों लगाया है, इसका जवाब हमें अभी तक नहीं मिला।

सहेली रेलवे स्टेशन

सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के भोपाल और इटारसी के नजदीक है। आपको बता दें कि यह स्टेशन मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में स्थित है।

ALSO READ:

Advertisement