Advertisement

पासवर्ड के बिना भी है Gmail Account हैक होने का खतरा, बचने के लिए करें ये काम

नई दिल्ली। आज कल के समय में हैकर्स की शातिर चाल से बचने के लिए हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, ये पता चला है कि हैकिंग का एक नया तरीका सामने आया है, जिससे हैकर्स बिना पासवर्ड के भी आपके Google अकाउंट (Gmail Account) को एक्सेस कर सकते हैं। […]

Advertisement
पासवर्ड के बिना भी है Gmail Account हैक होने का खतरा, बचने के लिए करें ये काम
  • January 9, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आज कल के समय में हैकर्स की शातिर चाल से बचने के लिए हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, ये पता चला है कि हैकिंग का एक नया तरीका सामने आया है, जिससे हैकर्स बिना पासवर्ड के भी आपके Google अकाउंट (Gmail Account) को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपने हाल ही में अपने Google अकाउंट के पासवर्ड को रीसेट किया है, तो आप भी इस हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, हैकर्स आपके पुराने पासवर्ड से सहेजे गए थर्ड पार्टी कुकीज के इस्तेमाल से आपके अकाउंट तक पहुंत सकते हैं और इसका मिस यूज कर सकते हैं।

सिक्योरिटी फर्म ने ढूंढ़ निकाली कमी

सिक्योरिटी फर्म CloudSEK द्वारा एक नई कमी का पता चला है जो कि थर्ड-पार्टी कूकीज में मौजूद है। जानकारी के अनुसार, हैकर्स इस का इस्तेमाल करके किसी भी गूगल अकाउंट (Gmail Account) को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। दरअसल, इस कमी का पता पहली बार, पिछले साल अक्टूबर में एक हैकर द्वारा लगाया गया था। जिसकी जानकारी हैकर ने एक टेलीग्राम चैनल पर शेयर की थी कि थर्ड-पार्टी कूकीज वे छोटे टेक्स्ट फ़ाइलें हैं जो वेबसाइटें आपके ब्राउजर पर सेव करती हैं। वे वेबसाइट्स को यह याद रखने में मदद करती हैं कि आपने पहले क्या किया था। इसी कमी का फायदा उठा कर हैकर्स, वेबसाइट पर जाते समय आपके ब्राउजर पर मौजूद थर्ड-पार्टी कूकीज को हाईजैक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने उस वेबसाइट पर अपना गूगल अकाउंट लॉग इन किया है, तो हैकर आपके अकाउंट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

वहीं एक रिपोर्ट में गूगल ने कहा कि वह अपने क्रोम ब्राउज़र की सुरक्षा को अपग्रेड करने के लिए काम कर रहा है। यह कदम मैलवेयर से यूजर्स को बचाने के लिए उठाया जा रहा है। गूगल के अनुसार, वह समय-समय पर अपनी सर्विस को अपग्रेड करता रहता है ताकि यूजर्स को मैलवेयर से कोई नुकसान न हो। कंपनी का कहना है कि वह मैलवेयर से सुरक्षा के लिए नई तकनीकों का विकास कर रही है।

ऐसे करें बचाव

बता दें कि अपने कंप्यूटर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उसे समय-समय पर स्कैन करें। ऐसा करने के लिए, आप किसी एंटीवायरस या एंटी-मैलवेयर सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर स्कैन में कोई मैलवेयर पाया जाता है, तो तुरंत ही उसे हटा दें।

ये भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा है ऑनलाइन स्कैम, शॉपिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

गूगल अकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग चालू करें-

1.अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करें।
2. इसके बाज साइडबार में “सुरक्षा” पर क्लिक करें।
3. अब ‘एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग’ पर क्लिक करें।
4.अंत में “स्विच ऑन” पर क्लिक कर दें।

Advertisement