Advertisement

Phone charger Wire: जानें किस लिए मोबाइल कंपनियां ऑफर करती हैं छोटे चार्जिंग वायर?

नई दिल्ली। आज के दौर में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना पसंद करता है। जिसे चार्ज करने के लिए बढ़िया चार्जर की आवश्यकता पड़ती है। मगर क्या आपने कभी अपने चार्जर पर ध्यान दिया है कि आपके चार्जर का तार (Phone charger Wire) इतना छोटा क्यों है? या ये की सभी चार्जर के तार […]

Advertisement
Phone charger Wire: जानें किस लिए मोबाइल कंपनियां ऑफर करती हैं छोटे चार्जिंग वायर?
  • January 9, 2024 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आज के दौर में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना पसंद करता है। जिसे चार्ज करने के लिए बढ़िया चार्जर की आवश्यकता पड़ती है। मगर क्या आपने कभी अपने चार्जर पर ध्यान दिया है कि आपके चार्जर का तार (Phone charger Wire) इतना छोटा क्यों है? या ये की सभी चार्जर के तार हमेशा छोटे ही क्यों होते हैं, बड़े क्यों नहीं? आखिर इसका कारण क्या है? आइए जानते हैं मोबाइल कंपनियां हमेशा छोटे तार ही क्यों ऑफर करती हैं।

इसलिए छोटे होते हैं मोबाइल फोन के तार (Phone charger Wire)

  • दरअसल, मोबाइल कंपनियां फोन के चार्जर का तार इसलिए छोटा देती हैं, ताकि आप अपने फोन को चार्जिंग में लगा कर ज्यादा समय तक इस्तेमाल न कर पाएं। चार्ज करते हुए फोन चलाने से बैटरी चार्ज होने में काफी समय लगता है। साथ ही फोन का बैटरी बैकअप भी कम हो जाता है। मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी जल्दी खराब होती है। यही नहीं मोबाइल चार्जिंग में लगाकर यूज करने से मोबाइल गर्म भी हो जाता है। ऐसे में कई बार मोबाइल बैटरी ब्लास्ट हो सकती है।
  • लंबे चार्जिंग वायर में ओवरहीटिंग और वोल्टेज ड्रॉप होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में तार के ओवरहीट होने से उसमें आग भी लगने का खतरा होता है, जबकि वोल्टेज ड्रॉप होने से फोन को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन छोटे चार्जिंग वायर में ये खतरा कम होता है।
  • अक्सर छोटे तार पोर्टेबल होते हैं जिन्हें ले जाना आसान होता है। साथ ही यूजर्स अपना फोन कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसलिए भी मोबाइल फोन के चार्जर का वायर छोटा होता है।
  • छोटे तार बनाने में काफी कम लागत आती है। जिससे मोबाइल कंपनी की बचत होती है, जिसे वे फोन की कीमत में कमी करके यूजर्स को लाभ पहुंचा सकते हैं। इस तरह लागत की दृष्टि से भी मोबाइल फोन के चार्जर का वायर छोटा रखा जाता है।

चार्जिंग के दौरान न चलाएं फोन

वहीं कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, मोबाइल कंपनियां स्मार्टफोन चार्ज करते समय सुरक्षा के लिए छोटी केबल ही ऑफर करती हैं। फोन को चार्जिंग में लगाकर बात करने से बिजली का करंट फैलने का खतरा होता है, जिससे आग लगने या चोट लगने का खतरा हो सकता है। जबकि, छोटी केबल होने से लोगों को चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Elista ने 2000 रुपये में लॉन्च किया पोर्टेबल पार्टी स्पीकर

 

Advertisement