Advertisement

Portable Party Speakers: Elista ने 2000 रुपये में लॉन्च किया पोर्टेबल पार्टी स्पीकर

नई दिल्ली। Elista कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए शानदार पोर्टेबल स्पीकर (Portable Party Speakers) लॉन्च कर दिए हैं। जिसमें से एक नया पोर्टेबल स्पीकर मॉडल है। इससे अलावा एक पोर्टेबल पार्टी स्पीकर और एक वायरलेस साउंडबार स्पीकर लांन्च हुआ है। पिछले ही महीने कंपनी ने नया स्मार्टवॉच भी लॉन्च किया था। आइए […]

Advertisement
Portable Party Speakers: Elista ने 2000 रुपये में लॉन्च किया पोर्टेबल पार्टी स्पीकर
  • January 9, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Elista कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए शानदार पोर्टेबल स्पीकर (Portable Party Speakers) लॉन्च कर दिए हैं। जिसमें से एक नया पोर्टेबल स्पीकर मॉडल है। इससे अलावा एक पोर्टेबल पार्टी स्पीकर और एक वायरलेस साउंडबार स्पीकर लांन्च हुआ है। पिछले ही महीने कंपनी ने नया स्मार्टवॉच भी लॉन्च किया था। आइए जानते हैं इन स्पीकर्स और इसके फीचर्स के बारे में।

Elista ELS-MusiStrom 1600

दरअसल, एलिस्टा ने नए MusiStorm 1600 नाम से पार्टी स्पीकर (Portable Party Speakers) लॉन्च किय है। जो कि कुल 16W की आवाज (8W + 8W) देते हैं। ये स्पीकर 6.5 इंच का बड़ा है साथ ही देखने में भी काफी शानदार है। कंपनी के अनुसार, ये स्पीकर बहुत ही सफाई से आवाज देते हैं और इनकी RGB लाइट्स पार्टी का माहौल बना देती हैं। यही नहीं, एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद ये 5 घंटे तक चलते हैं। साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.0, 10 मीटर का रेंज, FM रेडियो और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध हैंं। इस स्पीकर की कीमत मात्र 2,199 रुपये। इसके अलावा बता दें कि ये स्पीकर काले, नीले और लाल रंगों में उपलब्ध है।

Elista ELS-MusiKing 1600

एलिस्टा के MusiStrom 1600 की तरह, MusiKing 1600 में भी कुल 16W की धमाकेदार आवाज मिलती है। इस स्पीकर में 5 इंच के छोटे HiFi स्पीकर लगे हुए हैं। कंपनी के अनुसार, छोटे HiFi स्पीकर की वजह से ये स्पीकर साफ और तेज आवाज देते हैं, जिसमें गहरा बेस और ऊँचा ट्रेबल दोनों बढ़िया आता है। बता दें कि ये स्पीकर एक बड़ी 3,000mAh बैटरी से चलते हैं जो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 5 घंटे तक चलते हैं। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.0, AUX, TF कार्ड और USB जैसे कनेक्शन ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। इस स्पीकर में स्मार्टफोन रखने के लिए स्टैंड और कराओके गाने के लिए माइक भी दिया गया है। इस कमाल के स्पीकर की कीमत मात्र 1,799 रुपये है। बता दें कि ये स्पीकर काले, नीले और लाल रंगों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- अगर सर्दी में हैं ठंडे पानी से परेशान, तो 3000 रुपये से भी कम में ले आएं ये गीजर

Elista ELS-MusiBar 1000

एलिस्टा के ये स्पीकर थोड़े अलग और नुकीले डिज़ाइन के हैं। जिसमें 10W की आवाज देने वाले दो 5W स्पीकर लगे हैं। कंपनी के अनुसार, इस स्पीकर को चाहे कितनी ज़ोर से बजाया जाए, इसकी आवाज बिल्कुल साफ और बिना किसी खराबी के आती है। इस स्पीकर के ब्लूटूथ 5.0 की वजह से ये स्पीकर 10 मीटर तक वायरलेस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस स्पीकर में 5 घंटे की बैटरी लाइफ (2,400mAh), USB, TF कार्ड, AUX और FM पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी कीमत मात्र 1,399 रुपये है।

Advertisement