नई दिल्ली: इस दुनिया में ऐसे कई गांव है जो अपनी किसी ना किसी खासियत के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध। जैसे कोई साफ-सफाई के लिए जाना जाता है तो कोई खूबसूरती के लिए, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गांवो के बारे में बताने जा रहे हैं जो अजीबो- गरीब वजहों से भी दुनियाभर […]
नई दिल्ली: इस दुनिया में ऐसे कई गांव है जो अपनी किसी ना किसी खासियत के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध। जैसे कोई साफ-सफाई के लिए जाना जाता है तो कोई खूबसूरती के लिए, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गांवो के बारे में बताने जा रहे हैं जो अजीबो- गरीब वजहों से भी दुनियाभर में मशहूर हैं और इनके बारे में जानकर हर कोई हैरान(Khabar Jara Hat ke) रह जाता है।
बता दें कि स्पेन में जुजकार नाम का एक गांव है, ये गांव पूरा नीला है। मतलब की यहां हर किसी का घर नीले रंग का है। ऐसा कहते हैं कि साल 2011 में यहां एक थ्री-डी फिल्म के लिए कुछ लोगों ने अपने घरों को नीले रंग से रंगवा दिया। जिसके बाद तो धीरे-धीरे गांव के सभी लोगों ने अपने घरों को नीला बना दिया है।
गिएथूर्न गांव(नीदरलैंड) अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है और साथ ही साथ(Khabar Jara Hat ke) एक अजीब कारण से भी। दरअसल, गिएथूर्न गांव में एक भी सड़क नहीं है। इस कारण यहां न तो किसी के पास कोई गाड़ी दिखती है और न ही मोटरसाइकिल। बता दें कि इसकी वजह ये है कि यह गांव पानी के ऊपर बसा हुआ है, यहां लोग कहीं भी आने-जाने के लिए नावों का सहारा लेते हैं। गिएथूर्न गांव में घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
आपको मालूम हो की इटली अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इटली का एक गांव है विगानेला, जो मिलान शहर की एक गहरी घाटी के नीचे स्थित है। यह गांव पूरी तरह से घाटियों से घिरा हुआ है और इतनी गहराई में बसा हुआ है कि यहां सर्दियों में लगभग तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्कुल भी नहीं पहुंच पाती है। जिस कारण इंजीनियरों और वास्तुकारों ने मिलकर एक बड़ा सा आईना बनाया है। इसकी मदद से धूप की किरणें गांव में पहुंच जाती हैं और पूरे गांव को सूरज की रोशनी मिल जाती है।
बता दें कि ये गांव सारी दुनिया में ‘एक किडनी वाले गांव’ के नाम से मशहूर है। यहां का लगभग हर व्यक्ति एक किडनी के सहारे ही जिंदा है। ऐसा माना जाता है कि यहां पर लोग अपनी एक किडनी निकलवा कर बेच देते थे। कहते हैं कि उन्हें मानव अंगों की तस्करी करने वालों ने पैसों का लालच दिया था और कहा था कि किडनी फिर से उग आएगी, यही कारण है कि इस गांव का नाम ही किडनी वैली पड़ गया है।
ALSO READ: