Advertisement

Karnataka: साउथ सुपरस्टार यश का पोस्टर लगाते वक्त लगा करंट, 3 लोगों की मौत, अभिनेता ने जताया दुख

बेंगलुरु: कर्नाटक के गडग जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सूरांगी गांव में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना सोमवार की सुबह घटित हुई. बताया जा रहा है कि तीनों लोग दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर उनका बड़ा सा बैनर लगा रहे […]

Advertisement
Karnataka: साउथ सुपरस्टार यश का पोस्टर लगाते वक्त लगा करंट, 3 लोगों की मौत, अभिनेता ने जताया दुख
  • January 8, 2024 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के गडग जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सूरांगी गांव में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना सोमवार की सुबह घटित हुई. बताया जा रहा है कि तीनों लोग दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर उनका बड़ा सा बैनर लगा रहे थे, इस दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई. मरने वालों में गाजी (19), हनुंता (21) और नडाविनामानी (20) शामिल हैं.

बिजली के तारों के संपर्क में आया बैनर

जानकारी के दौरान बैनर लगाते वक्त उसका फ्रेम बिजली के तारों के संपर्क में आ गया. इस दौरान बैनर पकड़े हुए तीनों युवकों को करंट लगा. वहां मौजूद लोग तीनों युवकों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अभिनेता यश ने हादसे पर जताया दुख

घटना की खबर मिलने के बाद अभिनेता यश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखकर युवकों की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है कि गडग में बैनर लगाते वक्त बिजली के झटके से तीन फैंस की मृत्यु के बारे में खबर सुनकर काफी दुख हुआ. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी सच्ची संवेदनाएं हैं. कृपया जश्न मनाते वक्त अपना ख्याल रखें.

यह भी पढ़ें-

Karnatka news:कर्नाटक सरकार ने डीके शिवकुमार के खिलाफ वापस ली जांच, सीबीआई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Advertisement