Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: ‘मिशन 24’ में जुटी कांग्रेस, यूपी की सभी 80 सीटों पर कांग्रेस ने बनाए प्रभारी

Lok Sabha Election 2024: ‘मिशन 24’ में जुटी कांग्रेस, यूपी की सभी 80 सीटों पर कांग्रेस ने बनाए प्रभारी

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने यूपी की सभी 80 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस पहले भी यह कह चुकी है कि उसकी तैयारी सभी सीटों पर लड़ने को लेकर हो रही है। हालांकि कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ये कह चुके हैं कि […]

Advertisement
congress
  • January 8, 2024 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने यूपी की सभी 80 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस पहले भी यह कह चुकी है कि उसकी तैयारी सभी सीटों पर लड़ने को लेकर हो रही है। हालांकि कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ये कह चुके हैं कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ ही मैदान में उतरेगी।

सभी सीटों पर प्रभारी नियुक्त

रविवार को देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त कर दिया गया। उन सभी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वो संबंधित लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी करें। इसमें मुजफ्फरनगर का प्रभारी गौरव भाटी, संभल का अफरोज अली खान, रामपुर का हाजी इमरान कुरेशी, गौतम बुद्ध नगर की डाली शर्मा, अलीगढ़ का कौशलेंद्र यादव, खीरी का राकेश राठौर, रायबरेली का इंदल रावत अमेठी का मनीष मिश्रा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इनको मिली जिम्मेदारी

इसी तरह सुल्तानपुर का रामकिशन पटेल , अयोध्या का आलोक प्रसाद, बाराबंकी का धर्मेंद्र चौधरी, अंबेडकर नगर का दिनेश सिंह यादव, गोंडा का धर्मेंद्र चौधरी को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement