Arjun chaal benefits: इस पेड़ की छाल से मिलेगा कान के दर्द से आराम, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

नई दिल्ली। अक्सर कान की साफ-सफाई न होने के कारण सामान्य बैक्टीरियल इंफेक्शन (bacterial infection) हो सकता है। जिससे छुटकारा पाने के लिए अर्जुन की छाल का अर्क बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, अर्जुन की छाल (Arjun chaal benefits) में एंटीमाइक्रोबियल के गुण शामिल होते हैं, जो कि कान के इंफेक्शन को दूर […]

Advertisement
Arjun chaal benefits: इस पेड़ की छाल से मिलेगा कान के दर्द से आराम, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

Sachin Kumar

  • January 7, 2024 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। अक्सर कान की साफ-सफाई न होने के कारण सामान्य बैक्टीरियल इंफेक्शन (bacterial infection) हो सकता है। जिससे छुटकारा पाने के लिए अर्जुन की छाल का अर्क बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, अर्जुन की छाल (Arjun chaal benefits) में एंटीमाइक्रोबियल के गुण शामिल होते हैं, जो कि कान के इंफेक्शन को दूर करने में मददगार साबित होता है। आईए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

अर्जुन छाल के होने वाले फायदे

  • अर्जुन की छाल (Arjun chaal benefits) के इस्तेमाल से आपके बाल की चमक बरकरार रहती है। जब बाल धूल, धूप के प्रदूषण की वजह से डैमेज होने लगते हैं तो ऐसे में बालों में अर्जुन की छाल को मेहंदी के साथ मिलाकर लगाने से बाल मजबूत भी होते हैं।
  • अर्जुन की छाल के इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर की बीमारी में लाभ पहुंचता है। साथ ही इसका काढ़ा अर्जुन के पेड़ में मौजूद पौधों के यौगिक टैनिन, सैपोनिन और फ्लेवोनोइड ग्लूकोज चयापचय में मदद करते हैं और ब्लड में ग्लूकोज को अचानक बढ़ने से रोकते हैं।
  • अर्जुन की छाल का इस्तेमाल करने से यह कोलेजन उत्पादन को तेज करके घावों को भरने का काम करता है। परंपरागत रूप से छाल को पीसकर पेस्ट बनाया जाता है और घाव पर लिए लगाया जाता है। ऐसा करने से बहुत आराम मिलता है। इसके अलावा यह आपकी स्किन और बाल को हेल्दी बनाए रखता है। जिससे बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर कम नजर आता है।

(Disclaimer: यहां दी गई सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी देने का काम करती है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें। )

 

Advertisement