Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, भगवंत मान भी होंगे साथ

आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, भगवंत मान भी होंगे साथ

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल का गुजरात दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब शराब घोटाला मामले में ईडी उन्हें तीन बार समन भेज चुका है. बता दें कि सीएम केजरीवाल तीनों समन टाल चुके हैं. केजरीवाल का कहना है कि समन […]

Advertisement
आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, भगवंत मान भी होंगे साथ
  • January 7, 2024 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल का गुजरात दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब शराब घोटाला मामले में ईडी उन्हें तीन बार समन भेज चुका है. बता दें कि सीएम केजरीवाल तीनों समन टाल चुके हैं. केजरीवाल का कहना है कि समन के बहाने बीजेपी राजनीतिक बदला ले रही है और विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. आप नेता लगातार यह बता रहे हैं कि ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. इससे पहले सीएम केजरीवाल दिल्ली बजट को लेकर अहम बैठक की थी।

गुजरात दौरे का पूरा शेड्यूल

सीएम केजरीवाल का गुजरात दौरा पहले 3 दिन का प्रस्तावित था, लेकिन आगामी बजट सत्र से पहले वित्त मंत्री अतिशी और अन्य अधिकारियों के साथ सीएम को बैठक करनी थी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ आज दोपहर के वक्त वडोदरा हवाई अड्डे पहुंचेंगे. वे नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बीच आगामी लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी नेताओं के साथ सीएम आज समीक्षा की बैठक करेंगे. वह 8 जनवरी को पार्टी विधायक छैतर वसावा से भी मिलेंगे. हाल ही में आप ने घोषणा की है कि आदिवासी चेहरा वसावा लोकसभा चुनाव लड़ेगा. आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।

गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली थी सफलता

2022 में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना खाता खोला था, जहां उसके 5 नेताओं ने आराम से जीत हासिल की थी. बाद में पार्टी को झटका तब लगा जब विधायकों में से एक यानी भूपेंद्र भयानी ने पिछले साल पार्टी छोड़ दी. लोकसभा चुनाव अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं और इसके लिए पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव की तैयारी कर रही है. पार्टी के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर मंगलवार को रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक होगी. पार्टी विभिन्न राज्यों के प्रभारी की भी घोषणा जल्द ही करेगी।

Advertisement