मॉस्को. रूस के सुरक्षा प्रमुख ने कहा है कि पिछले महीने मिस्र में एयरबस 321 के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे एक आतंकवादी कार्रवाई थी. इस हादसे में 224 लोग मारे गए थे. एफएसबी के प्रमुख अलेक्जेंडर वोट्रनीकोव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा, ‘विदेशी विस्फोटकों के निशान एयरबस विमान के मलबे में पाए गए हैं.’
रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने सिनाई प्रायद्वीप पर हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की कसम खाई. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट से सम्बद्ध एक संगठन ने ली है. इसमें लगभग सभी मृतक रूस के थे.
बता दें कि पिछले महीने रुसी विमान की फ्लाइट नंबर 7K9268 मिस्र में क्रैश हुई जिसमें सात क्रू मेंबर और 17 बच्चों समेत 219 पैसेंजर सवार थे.
घटना वाली दिन यह शर्म अल-शेख इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान के 23 मिनट बाद राडार से गायब हो गया था. ये रूस के कोलेविया एयरलाइंस का प्लेन था. प्लेन में ज्यादातर रशियन टूरिस्ट सवार थे.
IANS