Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air Pollution: दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में, अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

Air Pollution: दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में, अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गति तेज होने व दिशा बदलने से प्रदूषण में आंशिक सुधार आया है। शनिवार यानी 6 दिसंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 320 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। वहीं सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। दिल्ली के 25 इलाकों में […]

Advertisement
Air Pollution: दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में, अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
  • January 6, 2024 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गति तेज होने व दिशा बदलने से प्रदूषण में आंशिक सुधार आया है। शनिवार यानी 6 दिसंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 320 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। वहीं सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। दिल्ली के 25 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अलावा सात इलाकों में एक्यूआई 200 के पार और एक इलाके में 100 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया।

अगले तीन दिनों तक राहत नहीं

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार शनिवार यानी 6 दिसंबर को औसतन छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा उत्तर-पूर्व से उत्तर की ओर से चली। वहीं, रविवार यानी 7 दिसंबर को हवा उत्तर-पूर्व से उत्तर दिशा की और से चलेगी। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की आशंका है। वहीं सोमवार यानी 8 दिसंबर को हवा विभिन्न दिशाओं से चल सकती है। इसके अलावा मंगलवार को हवा विभिन्न दिशाओं से चलने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति छह से 16 किमी प्रति घंटे रहने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक स्थिति सुधरने के कोई आसार नहीं है।

दिल्ली के अधिकतर इलाकों की वायु खराब श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 25 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसमें विवेक विहार का सबसे ज्यादा वायु सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 370 रहा, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है। नेहरू नगर में 365, वजीरपुर व आरके पुरम में 350, ओखला फेज-2 में 346, पंजाबी बाग में 345, पटपड़गंज में 343 सूचकांक मापा गया। इसके अलावा एनएसआईटी द्वारका में 277, नजफगढ़ में 267, दिलशाद गार्डन में 264, आईटीओ में 254 व डीटीयू में 220 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Advertisement