Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Randeep Hooda: वीर सावरकर की मुक्ति शताब्दी यात्रा में शामिल होते दिखे रणदीप हुड्डा, लोगों से किया यह खास अनुरोध

Randeep Hooda: वीर सावरकर की मुक्ति शताब्दी यात्रा में शामिल होते दिखे रणदीप हुड्डा, लोगों से किया यह खास अनुरोध

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर को लेकर खबरों में हैं। वीर सावरकर की जयंती के मौके पर रणदीप ने फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर जारी किया था। आज पुणे में आयोजित आजादी के नायक सावरकर की मुक्ति शताब्दी यात्रा में रणदीप भी शामिल हुए। […]

Advertisement
Randeep Hooda: वीर सावरकर की मुक्ति शताब्दी यात्रा में शामिल होते दिखे रणदीप हुड्डा, लोगों से किया यह खास अनुरोध
  • January 6, 2024 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर को लेकर खबरों में हैं। वीर सावरकर की जयंती के मौके पर रणदीप ने फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर जारी किया था। आज पुणे में आयोजित आजादी के नायक सावरकर की मुक्ति शताब्दी यात्रा में रणदीप भी शामिल हुए।

रणदीप ने येरवडा सेंट्रल जेल से स्वतंत्रता वीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस ऐतिहासिक घटना की 100वीं वर्षगांठ पूरी होने पर आज यह यात्रा निकली। इस यात्रा में रणदीप हाथ में स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की मूर्ति लेकर शामिल होते नजर आए। स्वतंत्र वीर सावरकर को जेल से रिहा कर दिया गया।

रणदीप हुड्डा ने कहाRandeep Hooda flags off Swatantra Veer Savarkar mukti shatabdi yatra requests fans to watch film on his biopic

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि आज एक ऐतिहासिक दिन था, जब स्वतंत्रता सेनानी सावरकर जेल से रिहा हुए थे। रिहाई के बाद वे रत्नागिरी गए थे। आज इस घटना के 100 वर्ष पूरे हो गए। हम उन्हें प्रतीकात्मक रूप से जेल से रिहा करेंगे। मैं इसमें शामिल होकर बहुत खुश हूं।

रणदीप ने आगे बताया, एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं, इसके लिए कार्य करना और इसका हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म के जरिए लोग उनके बारे में अधिक जान पाएंगे। लोगों को पता चलेगा कि उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए क्या-क्या बलिदान किया। लोगों ने उनके बारे में अधिक नहीं पढ़ा है।

यह भी पढ़ें – http://Bigg Boss 17: सलमान खान ने लगाई समर्थ जुरेल की क्लास, क्या शो में अभिषेक की होगी वापसी?

Advertisement