Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: भाजपा ने शुरु की लोकसभा चुनाव की तैयारी, गांवों की परिक्रमा के साथ करेगी ओबीसी सम्मेलन

Loksabha Election: भाजपा ने शुरु की लोकसभा चुनाव की तैयारी, गांवों की परिक्रमा के साथ करेगी ओबीसी सम्मेलन

नई दिल्लीः बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले सभी मोर्चों को चुनाव की तैयारी में जुटा दिया है। सभी वर्गों और जातियों तक पहुंचने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को हर वर्ग की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी ओबीसी मोर्चे को हर जिले में जातीय सम्मेलन कराने का जिम्मा दिया गया है। इसी महीने से […]

Advertisement
Loksabha Election: भाजपा ने शुरु की लोकसभा चुनाव की तैयारी, गांवों की परिक्रमा के साथ करेगी ओबीसी सम्मेलन
  • January 5, 2024 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले सभी मोर्चों को चुनाव की तैयारी में जुटा दिया है। सभी वर्गों और जातियों तक पहुंचने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को हर वर्ग की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी ओबीसी मोर्चे को हर जिले में जातीय सम्मेलन कराने का जिम्मा दिया गया है। इसी महीने से यह सम्मेलन शुरू हो जाएंगे। बीजेपी के प्रदेश अय्धक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल ने मोर्चों को शुक्रवार को पूरा प्लान सौंपा। इसके साथ ही भाजपा कई और कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

i

ओबीसी मोर्चो की सूची तैयार

बीजेपी ओबीसी मोर्चे ने हर जिले में उन जातियों की सूची तैयार की है, जिनके 20 हजार या उससे ज्यादा वोट हैं। इसके लिए हर जिले की कोर कमिटी बनाई जा रही है। इसमें हर जिले में प्रदेश, जिला और मंडल स्तर तक एक संयोजक व दो सह संयोजक बनाए जाने हैं। इसी तरह हर जिले में सभी जातियों के 250-250 कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाकर टीम बनाई जाएग़ी। इसके साथ ही हर जाति के पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जाएगी। ओबीसी की सूची में 79 जातियां हैं।

59 हजार गांवों की परिक्रमा

किसान मोर्चा यूपी के 58 हजार गांवों की परिक्रमा करेगा। किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि किसान मोर्चा के कार्यकर्ता सभी गांवों में जाकर वहां की परिक्रमा करेंग़े। एक महीने तक यह सभी इन गांवों में रहेंगे और किसानों की चौपाल लगाकर उनसे संवाद करेंगे। गांव के मंदिरों पर कीर्तन, आरती के साथ बैठक की जाएगी। इसमें योगी और मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए किए गए कामों को बताया जाएगा। जल्दी ही सभी मोर्चों के 14 राष्ट्रीय अधिवेशन होंगे।

युवा और महिलाओं को साधने की कोशिश

बीजेपी युवा मोर्चा युवाओं और नए वोटर्स के बीच कालेजों और स्कूलों में संपर्क करेगा। वहीं युवतियों और महिलाओं तक पहुंचने का जिम्मा महिला मोर्चा संभालेगी। नए वोटर्स का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएग़ा। वहीं सभी कालेजों, स्कूलों और हर वर्ग के बीच 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महिला मोर्चा प्रबुद्ध और स्मार्ट महिलाओं के साथ ट्रांस जेंडर के बीच जाकर उन्हें बीजेपी सरकारों के कामकाज के बारे में बताएगा।

सोशल मीडिया पर ज्यादा फोकस

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने सभी मोर्चों से सोशल मीडिया की टीम बनाने को कहा है। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया कि पूरे प्रदेश में ओबीसी की बात पहुंचाने के लिए 20 हजार युवाओं की भी एक टीम तैयार की जाएगी। यह टीम मंडल स्तर तक होगी, जो केंद्र और राज्य सरकार के पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कामों को पहुंचाएगी। सोशल मीडिया के यह योद्धा मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे कामों को हर घर तक पहुंचाएंगे। चूंकि बीजेपी का फोकस अब यूथ वोटर को जोड़ने पर ज्यादा है। यूपी में सबसे ज्यादा युवा वोटर हैं, इस वजह से अब पार्टी का मुख्य फोकस सोशल मीडिया पर होगा।

Advertisement