फड़नवीस का शिवसेना को तोहफा, बनेगा बाला साहेब का स्मारक

शिवसेना की मांग को मानते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे का भव्य स्मारक बनाने पर सहमति जताई है. मुख्यमंत्री ने बाल ठाकरे के स्मारक बनाने की मांग पर कहा कि ठाकरे का स्मारक बनाने की मांग सम्पूर्ण महाराष्ट्र की है.

Advertisement
फड़नवीस का शिवसेना को तोहफा, बनेगा बाला साहेब का स्मारक

Admin

  • November 17, 2015 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. शिवसेना की मांग को मानते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे का भव्य स्मारक बनाने पर सहमति जताई है. मुख्यमंत्री ने बाल ठाकरे के स्मारक बनाने की मांग पर कहा कि ठाकरे का स्मारक बनाने की मांग सम्पूर्ण महाराष्ट्र की है.
 
यह स्मारक दादर के शिवाजी पार्क के नज़दीक स्थित मेयर के बंगले में बनाया जाएगा. बता दें कि शिव सेना की ओर से पुरज़ोर उठ रही इस मांग के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया था. इस कमेटी को दिवंगत ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए उपयुक्त जगह को तलाशने का ज़िम्मा सौंपा गया था.
 
 पिछले दिनों इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. तब शिव सेना ने स्मारक बनाए जाने के एक और संभावित स्थान पर ऐतराज़ जताया था.  वडाला में संभावित जगह का यह कहते हुए शिव सेना ने आपत्ति जताई थी कि यह जगह शिवाजी पार्क और पार्टी के मुख्यालय सेना भवन से दूर है.
 

Tags

Advertisement