Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम मंदिर में ऑटोमेटिक मशीन से दिया जाएगा बूंदी का प्रसाद, अहमदबाद की कंपनी को मिला ऑर्डर

राम मंदिर में ऑटोमेटिक मशीन से दिया जाएगा बूंदी का प्रसाद, अहमदबाद की कंपनी को मिला ऑर्डर

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने रहे भगवान राम के भव्य मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. कार्यक्रम के बाद 23 जनवरी से रामलला के भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा. खास बात यह है कि बूंदी का प्रसाद भक्तों को ऑटोमेटिक मशीन के जरिए मिलेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य अनिल […]

Advertisement
राम मंदिर में ऑटोमेटिक मशीन से दिया जाएगा बूंदी का प्रसाद, अहमदबाद की कंपनी को मिला ऑर्डर
  • January 5, 2024 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने रहे भगवान राम के भव्य मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. कार्यक्रम के बाद 23 जनवरी से रामलला के भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा. खास बात यह है कि बूंदी का प्रसाद भक्तों को ऑटोमेटिक मशीन के जरिए मिलेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य अनिल मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है.

5 लाख पैकेट का ऑर्डर दिया गया

अनिल मिश्र ने बताया कि प्रसाद बांटने का काम अहमदाबाद की कंपनी राम विलास एंड संस करेगी. कंपनी को प्रसाद के 5 लाख पैकेट तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ऑटोमेटिक मशीन एक बार में प्रसाद के 5 हजार पैकेट को लोड कर सकती है.

दर्शन के बाद प्रसाद ले सकेंगे भक्त

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य अनिल मिश्र ने आगे बताया कि भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रसाद बांटने वाली ऑटोमेटिक मशीन की संख्या को कम ज्यादा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भक्त रामलला के दर्शन करने के बाद प्रसाद ले सकेंगे. मालूम हो कि तीर्थ क्षेत्र की ओर से अभी तक इलायची दाने को प्रसाद के रूप में दिया जाता है.

1 घंटे चलेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 1 घंटे चलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी इस पूरे आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगे. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दिए जा रहे निमंत्रण कार्ड में प्राण प्रतिष्ठा का समय 11:30 से 12:30 दिया गया है. इस दौरान शुभ मुहूर्त 12:20 बजे का है. कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 12 बजकर 29 मिनट पर पीएम रामलला को दर्पण दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें-

नीतीश और लालू यादव आएंगे अयोध्या? आरजेडी सुप्रीमो को भी मिलेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

Advertisement