Advertisement

SPPU Faculty Recruitment : सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पद के लिए भरे जा रहे आवेदन

नई दिल्ली। सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में नौकरी (SPPU Faculty Recruitment) करने का बेहतरीन मौका सामने आया है। इसके लिए यहां फैकल्टी के 100 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। इन पदों पर 1 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू हो चुका है। आवेदन करने कि अंतिम तिथि 31 जनवरी […]

Advertisement
SPPU Faculty Recruitment : सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पद के लिए भरे जा रहे आवेदन
  • January 4, 2024 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में नौकरी (SPPU Faculty Recruitment) करने का बेहतरीन मौका सामने आया है। इसके लिए यहां फैकल्टी के 100 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। इन पदों पर 1 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू हो चुका है। आवेदन करने कि अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए योग्यता रखते हों वो आवेदन कर सकते हैं।

जानें जरुरी जानकारी

सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी (SPPU Faculty Recruitment) के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in. पर जा सकते हैं। साथ ही यहां से अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां से फॉर्म डाउनलोड करके भी भर सकते हैं। जिसे भरने के बाद और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अटैच करवाकर इस पते पर भेजें – असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन – टीचिंग, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी – 411007

भर्ती से जुड़ी जानकारी

सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के कुल 111 फैकल्टी पदों पर भर्ती होगी। जिनका डिटेल्स हैं-

प्रोफेसर – 32 पद

एसोसिएट प्रोफेसर – 32 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर – 47 पद

आवश्यक योग्यता

सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का नेट या सेट जैसी कोई परीक्षा पास किया जाना आवश्यक है। जिन पदों के लिए ये योग्यताएं अनिवार्य नहीं है, उसके लिए बिना परीक्षा पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।

जानें आवेदन शुल्क और सैलरी

आवेदन करने के लिए ओपेन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ये शुल्क 500 रुपये है। सेलेक्ट होने के बाद प्रोफेसर पद की सैलरी 1,44,200 रुपये तक है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी 1,31,400 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 57,700 रुपये तक है।

ये भी पढ़ें- UP पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर निकाली भर्ती

Tags

111 फैकल्टी पदों के लिए सवित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय भर्ती 2024 employment news Employment News in Hindi government job inkhabar job news Jobs 2024 Naukri Samachar Permanent Job Recruitment 2024 rojgar samachar sarkari naukri Savitribai Phule University Savitribai Phule University Faculty Recruitment 2024 Savitribai Phule University Recruitment 2024 Savitribai Phule University Recruitment 2024 Bhartiyan Savitribai Phule University Recruitment 2024 for 111 Faculty Posts Savitribai Phule University Recruitment 2024 For Faculty Posts Savitribai Phule University Recruitment 2024 Jobs Savitribai Phule University Recruitment 2024 Naukriyan Savitribai Phule University Recruitment 2024 Registration Begins Savitribai Phule University Recruitment 2024 Registration Last Date unipune.ac.in गवर्नमेंट जॉब जॉब न्यूज जॉब्स 2024 नौकरियां 2024 नौकरी समाचार फैकल्टी पदों के लिए सवित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय भर्ती 2024 रोजगार समाचार सवित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय भर्ती 2024 सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय भर्ती 2024 रिक्तियां स्थायी नौकरियां हिंदी में रोजगार समाचार
Advertisement