Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira Nupur Shikhare Wedding: आयरा-नूपुर बंध गए शादी के बंधन में, विवाह की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

Ira Nupur Shikhare Wedding: आयरा-नूपुर बंध गए शादी के बंधन में, विवाह की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

नई दिल्लीः आमिर खान की लाडली आयरा ने 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी की। दोनों ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में एक-दूसरे से विवाह किया है। शादी के बाद नई-नवेली जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। नूपुर और आयरा बहुत प्यारे लग रहे हैं। नूपुर […]

Advertisement
Ira Nupur Shikhare Wedding: आयरा-नूपुर बंध गए शादी के बंधन में, विवाह की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
  • January 4, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः आमिर खान की लाडली आयरा ने 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी की। दोनों ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में एक-दूसरे से विवाह किया है। शादी के बाद नई-नवेली जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। नूपुर और आयरा बहुत प्यारे लग रहे हैं। नूपुर ने खास मौके पर पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना, वहीं नूपुर नीले रंग के कुर्ते पाजामा में डैशिंग लग रहे हैं।

शादी के दिन नजर आए अलग अंदाज मेंIra Khan Nupur Shikhare Wedding: Aamir Khan Daughter got married see photos of Newly married couple

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने बीते दिन यानी की तीन जनवरी को कोर्ट मैरिज की। अपनी शादी के समारोह में नूपुर शिकरे बहुत अलग अंदाज में पहुंचे। नूपुर किसी कार या बग्गी में नहीं, बल्कि वे सड़क पर दौड़ लगाते हुए शादी के वेन्यू तक आए। बता दें उन्होंने शादी की रस्म के दौरान भी शेरवानी या सूट नहीं पहना। नूपुर जिम कॉस्ट्यूम में ही शादी की रस्में निभाते नजर आए। हालांकि, शादी के बाद जरूर उन्होंने कुर्ता पाजामा पहन अपनी दुल्हनिया आयारा संग जमकर पोज दिए।

शादी के तस्वीरें विडियो आए सामनेIra Khan Nupur Shikhare Wedding: Aamir Khan Daughter got married see photos of Newly married couple

शादी के कार्यक्रम से और भी वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलीं हैं। तस्वीरों में नूपुर और आयरा का परिवार दिखाई दे रहा है। आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी आयरा और नूपुर की शादी में बेटे आजाद के साथ शिरकत देती नजर आईं। सामने आए एक वीडियो में आमिर खान, किरण को प्यार करते दिखाई दे रहे हैं। ग्रीन और क्रीम कलर की ड्रेस में किरण बेहद प्यारी लग रही हैं।Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: Aamir Khan Daughter got married see photos of Newly married couple

दूसरी वीडियो में आमिर खान और रीना दत्ता अपने बेटी और दामाद के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। बता दें की आयारा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। बीते साल आयरा ने नूपुर के साथ सगाई की थी। नूपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच और ट्रेनर हैं। इसके अलावा वे डांसर भी हैं। वहीं, आयरा मेंटल हेल्थ के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करती हैं। वे कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करती हैं।

यह भी पढ़ें- http://Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल बनाने में लगी विश्व हिंदू परिषद, कई तैयारियां

Advertisement