नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच न्यूलैड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। हालांकि भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे मात्र 55 रनों पर सिमट गई। वहीं भारतीय […]
नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच न्यूलैड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। हालांकि भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे मात्र 55 रनों पर सिमट गई। वहीं भारतीय बल्लेबाज भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे मात्र 153 रनों पर सीमट गई। वहीं दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए है और भारतीय पारी से 36 रनों से पीछे है। हालांकि खेल के पहले दिन रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। आइए नजर डालते है सभी तोड़े गए सभी रिकॉर्ड पर
बता दें कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी की 10 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट और भारत की पहली पारी के 10 विकेट शामिल है। इससे पहले 1896 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के पहले दिन 21 विकेट गिरे थे। यह रिकॉर्ड 128 साल पुराना टूटा है।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने मैच के एक सत्र में 6 विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले एक सत्र में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मोनिंदर अमरनाथ के नाम था। उन्होंने एक सत्र में 5 विकेट लिए थे। हालांकि भारत वो मैच हार गया था।
भारत की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज भी फेल रहे। एक समय भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी और 3 विकेट खोकर 153 रन बना चुकी थी लेकिन 153 रनों से आगे भारतीय पारी नहीं बढ़ सकी। क्योंकि भारतीय बल्लेबाज 153 के स्कोर पर एक – एक कर आउट होते गए और इस तरह से भारत ने 0 रन पर 6 विकेट खो दिए।