Ayodhya ke Shriram: राम मंदिर के उद्घाटन के बीच रिलीज़ होगा रवि किशन का म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’

नई दिल्ली। इस समय अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस अवसर पर अभिनेता और सांसद रवि किशन अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ (Ayodhya ke Shriram)को लांच करने की तैयारी में लगे हुए हैं। बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेता […]

Advertisement
Ayodhya ke Shriram: राम मंदिर के उद्घाटन के बीच रिलीज़ होगा रवि किशन का म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’

Sachin Kumar

  • January 3, 2024 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। इस समय अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस अवसर पर अभिनेता और सांसद रवि किशन अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ (Ayodhya ke Shriram)को लांच करने की तैयारी में लगे हुए हैं। बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेता रवि किशन खुद अपनी आवाज देने जा रहे हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग आज दिल्ली में हो रही है। इस पर रवि किशन का कहना है कि पूरे विश्व की नजरें प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर उद्घाटन पर टिकी हुई हैं। विश्व के श्रद्धेय प्रभु श्री राम के चरणों में यह म्यूजिक वीडियो समर्पित है।

अयोध्या में पूरी हो चुकी है गाने की शूटिंग

दरअसल, अभिनेता और सांसद रवि किशन अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में नवरात्रि की सप्तमी के दिन म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम'(Ayodhya ke Shriram) की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इसके संबंध में जानकारी देते हुए रवि किशन ने बताया कि अयोध्या के श्रीराम के गाने की शूटिंग हमने बहुत ही भव्य स्तर पर गोरखपुर में राजघाट में की, जिसमें मुंबई से 500 डांसर्स ने भाग लिया था। यह अपने आप में अद्भुत म्यूजिक वीडियो है। इस म्यूजिक वीडियो को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर बनाया गया है।

बड़े स्तर पर किया गया फिल्मांकन

वहीं, एल्बम का निर्माण कर रहे निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस गाने की शूटिंग की तैयारी काफी समय से चल रही थी। रवि किशन से जब इस म्यूजिक वीडियो के लिए बात की गई तो वह तुरंत तैयार हो गए। इस गाने का फिल्मांकन भी बहुत ही भव्य तरीके से किया गया है। जिसके बाद ये विचार किया गया कि क्यों ना रवि किशन ही इस म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज भी दें और उन्होंने मेरे इस निवेदन को सहर्ष स्वीकार कर लिया। आज हम इस गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।

‘अयोध्या के श्रीराम’ के बारे में

इस म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ के संगीतकार माधव एस राजपूत हैं। वहीं गीत को मिनाक्षी एसआर और प्रणव वत्स ने लिखा है। जबिक संगीतकार माधव एस राजपूत ने ही रफ ट्रैक गए थे, जिसे आज रवि किशन अपनी आवाज में दिल्ली सफदरगंज के कथारस स्टूडियो में रिकॉर्ड कर रहे हैं। ये म्यूजिक वीडियो 14 जनवरी को यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी को मुंबई में इस गाने की लॉन्चिंग पार्टी का आयोजन होगा।

Advertisement