Advertisement

ना ये पहली बार है, ना अंतिम बार… झारखंड में ED की कार्रवाई पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

पटना/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कई करीबी कारोबारियों के यहां आज ईडी की कार्रवाई हुई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस बीच छापेमारी को लेकर सियासत भी तेज हो गई. बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव तक […]

Advertisement
ना ये पहली बार है, ना अंतिम बार… झारखंड में ED की कार्रवाई पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
  • January 3, 2024 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

पटना/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कई करीबी कारोबारियों के यहां आज ईडी की कार्रवाई हुई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस बीच छापेमारी को लेकर सियासत भी तेज हो गई. बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव तक ये सब कार्रवाई चलती रहेगी.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ना ये पहली बार हुआ है, ना ये अंतिम बार है. ये सिलसिला तो चलता ही रहेगा जब तक चुनाव नहीं हो जाएंगे. जो भी जांच एजेंसियां हैं, वे अब दबाव में काम कर रही हैं. अब तो सभी एजेंसियां दबाव में काम करने की आदि हो गई हैं. वे अपना काम छोड़कर राजनीतिक कामों में लगी हुईं हैं.

करीबियों के घर छापेमारी

मालूम हो कि ईडी ने रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड में रहने वाले रौशन नाम के आरोपी के यहां भी तलाशी ली है. साथ ही रातू रोड स्थित अभिषेक कुमार पिंटू के घर पर भी ईडी की कार्रवाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार भी ईडी की रडार पर हैं. सीएम के मीडिया सलाहकार पिंटू उर्फ अभिषेक प्रसाद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

इन तक भी पहुंची आंच

झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में जांच एजेंसी ईडी की टीम साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर के यहां भी सर्च ऑपरेशन करने पहुंची. बता दें कि साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर का नाम राम निवास है. राम निवास मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं. झारखंड के साहेबगंज में कार्यरत DSP राजेंद्र दुबे के यहां भी तलाशी अभियान के लिए ईडी की टीम पहुंची है. DSP राजेंद्र दुबे मूल रूप से हजारीबाग के निवासी हैं. जांच एजेंसी द्वारा झारखंड के रांची, हजारीबाग, देवघर समेत राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी तलाशी अभियान की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

Advertisement