Advertisement
  • होम
  • top news
  • Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन… बन सकती हैं झारखंड की नई मुख्यमंत्री

Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन… बन सकती हैं झारखंड की नई मुख्यमंत्री

रांची: झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. जमीन और खनन घोटाले में ईडी के शिकंजे में फंसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठा सकते हैं. रांची के सियासी गलियारों में कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चा तेज है. अगर ऐसा सच में होता है तो […]

Advertisement
Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन… बन सकती हैं झारखंड की नई मुख्यमंत्री
  • January 3, 2024 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रांची: झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. जमीन और खनन घोटाले में ईडी के शिकंजे में फंसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठा सकते हैं. रांची के सियासी गलियारों में कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चा तेज है. अगर ऐसा सच में होता है तो कल्पना सोरेन झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. मालूम हो कि इस चर्चा के ज्यादा तूल पकड़ने की बड़ी वजह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आज बुलाई गई पार्टी विधायक दल की बैठक है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में नए सीएम के तौर पर कल्पना सोरेन के नाम की घोषणा हो सकती है.

जानिए कौन हैं कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं. कल्पना मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. बता दें कि देश की वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. कल्पना अपने पति हेमंत से अधिक पढ़ी-लिखी हैं. जहां हेमंत सोरेन ने इंटरमीडिएट के बाद बीटेक में दाखिला लिया था, लेकिन फिर बीच में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. वहीं, कल्पना ने एम.टेक और एमबीए किया है. हेमंत और कल्पना की शादी 7 फरवरी 2006 को हुई थी. फिलहाल कल्पना सोरेन रांची नें एक प्ले स्कूल चलाती हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम निखिल और अंश है.

किस मामले में फंसे हैं हेमंत?

गौरतलब है कि रांची के कथित भूमि और खनन घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी मामले में पूछताछ के लिए 7 बार हेमंत सोरेन को नोटिस जारी कर चुकी है, हालांकि वे अभी तक जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है कि अब ईडी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खट खटाकर वारंट की मांग कर सकती है. यही वजह है कि झारखंड में सियासी उलटफेर की चर्चा तेज है. हेमंत सोरेन राज्य की सत्ता की चाबी के बाहर नहीं जाने देना चाहते हैं. माना जा रहा है कि आज होने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक दल की बैठक में सोरेन अपनी पत्नी कल्पना का नाम सीएम के तौर पर सामने रख सकते हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन भी झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मीडिया सलाहकार और DC भी रडार पर

Advertisement