Advertisement

दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे म्युंग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अटैक, गर्दन पर चाकू से किया वार

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्युंग की गर्दन पर चाकू से अटैक किया गया। यह हमला तब हुआ जब वो प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर रहे थे। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, ली जे-म्युंग पर मंगलवार (2 जनवरी 2024) को दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान दौरे के दौरान हमला किया गया है। बता […]

Advertisement
दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे म्युंग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अटैक, गर्दन पर चाकू से किया वार
  • January 2, 2024 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्युंग की गर्दन पर चाकू से अटैक किया गया। यह हमला तब हुआ जब वो प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर रहे थे। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, ली जे-म्युंग पर मंगलवार (2 जनवरी 2024) को दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान दौरे के दौरान हमला किया गया है। बता दें कि जे-म्युंग बुसान में एक प्रस्तावित हवाई अड्डे का दौरा करने गए थे तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय एक अज्ञात शख्स ने उनकी गर्दन पर बाईं ओर हथियार से वार कर दिया। योनहाप के अनुसार, हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं

दक्षिण कोरिया में इसी साल अप्रैल में आम चुनाव होने वाले हैं। बता दें कि साल 2022 में हुए चुनाव में पीपुल्स पॉवर पार्टी ने जीत हासिल की थी। उस समय ली जे-म्युंग भी राष्ट्रपति की कुर्सी की रेस में थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल होने वाले चुनाव में भी वो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।

पहले भी हुआ था हमला

2022 के मार्च महीने में डमोक्रिटक पार्टी के लीडर तथा ली जे-म्युंग के कैंपन मैनेजर सॉन्ग यंग गिल पर जानलेवा हमला किया गया था। सॉन्ग को एक शख्स ने हथौड़े से सिर पर मारा था जिसके बाद वो बेहोश होकर गिर गए थे। हालांकि कुछ दिनों के बाद वो ठीक हो गए थे।

Advertisement