Advertisement

Tsunami After Earthquake: भूकंप के बाद क्यों आती है सूनामी?

नई दिल्ली: साल के पहले दिन यानी आज, 1 जनवरी को जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद फिर सूनामी आई. इसके बाद अब यहां से सूनामी (Tsunami After Earthquake) का कहर देखने को मिल रहा है. वाजिमा शहर में समुद्र के तटों पर करीब 4 फीट ऊंची लहरे उठी हैं. संभावना जताई […]

Advertisement
Tsunami After Earthquake: भूकंप के बाद क्यों आती है सूनामी?
  • January 1, 2024 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: साल के पहले दिन यानी आज, 1 जनवरी को जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद फिर सूनामी आई. इसके बाद अब यहां से सूनामी (Tsunami After Earthquake) का कहर देखने को मिल रहा है. वाजिमा शहर में समुद्र के तटों पर करीब 4 फीट ऊंची लहरे उठी हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह लहरें 16 फीट ऊंची उठ सकती हैं. फिलहाल कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है.

क्यों भूकंप के बाद आती है सूनामी?

आपने अकसर देखा होगा कि भूकंप के बाद कई बार सूनामी (Tsunami After Earthquake) भी आ जाती है. ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि भूकंप समुद्र के पानी को तटों की ओर धकेलता है. आसान भाषा में समझें तो धरती के ऊपरी परत पर टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद हैं, जो आपस में टकराती हैं तो भूकंप पैदा होता है. यही भूकंप फिर समुद्र के पानी को तटों के तरफ धकेलता है. इससे समुद्र में लहरें पैदा होती हैं, जो बाद में सूनामी का रूप ले लेती हैं.

इन जगहों पर आती है सूनामी

सबसे विनाशकारी सूनामी ऐसे भूकंपों से उत्पन्न होती है, जिनका केंद्र समुद्र तल के निकट या सतह पर होती है. ये अकसर पृथ्वी के उन क्षेत्रों में होते हैं जिनमें टेक्टोनिक प्लेट सीमाओं के साथ टेक्टोनिक सबडक्शन की विशेषता होती है. ऐसे में पृथ्वी के ऊपरी परत पर मौजूद ये टेक्टोनिक प्लेटें जब एक-दूसरे से आगे बढ़ती हैं, तो वे बड़े भूकंप का कारण बनती हैं. ये समुद्र तल के एक बड़े क्षेत्र को कुछ किलोमीटर से लेकर हजार किलोमीटर से भी अधिक तक झुका या विस्थापित कर देती हैं. इससे समुद्र में विनाशकारी सुनामी लहरें उत्पन्न होने लगती हैं. बता दें कि आमतौर पर, विनाशकारी सूनामी उत्पन्न करने के लिए 7.5 से अधिक रिक्टर तीव्रता वाले भूकंप की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही बता दें कि अधिकांश सुनामी सबडक्शन जोन में आए बड़े भूकंपों से उत्पन्न होती हैं.

क्या होती है सूनामी?

समुद्र के भीतर अचानक जब बहुत तेजी से हलचल होने लगती है तो उसमें उफान उठता है. समुद्र में आए इस ऊफान से बहुत उंची लहरों का रेला उठने लगता है, जो बहुत आवेग के साथ आगे बढ़ता है. इन्हीं तेज लहरों के रेले को सूनामी कहते हैं. बता दें कि सूनामी शब्द सू और नामी से मिलकर बना है, जिसमें सू का मतलब है तट और नामी का अर्थ है लहरें. यानी सुनामी का अर्थ है समुद्र के तट पर उठ रही लहरें.

Also Read:

Advertisement