Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Amrapali Dubey: आखिर आम्रपाली दुबे ने विक्रांत सिंह राजपूत को कोर्ट में क्यों घसीटा?

Amrapali Dubey: आखिर आम्रपाली दुबे ने विक्रांत सिंह राजपूत को कोर्ट में क्यों घसीटा?

नई दिल्ली। भोजिवुड की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) ने फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत को कटघरे में ला खड़ा किया है। जिससे बवाल मच गया है। हर कोई ये जानने को बेताब है कि विक्रांत की छवि इंडस्ट्री में काफी साफ रही है, इसके बाद भी ऐसा क्या हो गया कि आम्रपाली दुबे को […]

Advertisement
Amrapali Dubey
  • January 1, 2024 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भोजिवुड की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) ने फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत को कटघरे में ला खड़ा किया है। जिससे बवाल मच गया है। हर कोई ये जानने को बेताब है कि विक्रांत की छवि इंडस्ट्री में काफी साफ रही है, इसके बाद भी ऐसा क्या हो गया कि आम्रपाली दुबे को ऐसा कदम उठाना पड़ा। यही नहीं सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसने लोगों की उत्सकता बढ़ा दी है।

बीवी हो तो ऐसी

दरअसल, ये मामला पूरी तरह से फिल्मी और रील लाइफ का है और ये तस्वीरें भी आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) और विक्रांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म की हैं। बता दें कि रेणुविजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में दोनों साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं। साथ ही फिल्म के सह निर्माता सुशांत उज्जवल व डॉ संदीप उज्जवल हैं। फिल्म के सह निर्देशक सोमभूषण श्रीवास्तव फिल्म के लेखक भी हैं।

फिल्म में नजर आएंगे कई सितारे

फिल्म में आम्रपाली दुबे और विक्रांत सिंह राजपूत पति-पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगे। जहां आम्रपाली का लुक एक हाउस वाइफ का है वहीं विक्रांत सिंह राजपूत एक साधारण से सरकारी बाबू की तरह नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल का कहना है कि ‘बीवी हो तो ऐसी’ एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है। यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाएगी। हमने एक और क्लास फिल्म बनाई है, जो दर्शकों के लिए फुल टू मनोरंजन वाला होगा। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में मुख्य भूमिका में आम्रपाली दुबे, विक्रांत सिंह राजपूत,संजय पाण्डेय, रामसुजान सिंह, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी कोली, नागेश मिश्रा और माया यादव नजर आएंगे।

Advertisement