Advertisement

Inkhabar Exclusive: सीमा हैदर की प्रेगनेंसी वाला असली इंटरव्यू! सिर्फ इनखबर पर

नई दिल्ली: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सीमा हैदर की मां बनने की खबर इस वक्त पूरे देश में छाई हुई है. बता दें कि सीमा हैदर इनखबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. […]

Advertisement
Inkhabar Exclusive: सीमा हैदर की प्रेगनेंसी वाला असली इंटरव्यू! सिर्फ इनखबर पर
  • January 1, 2024 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सीमा हैदर की मां बनने की खबर इस वक्त पूरे देश में छाई हुई है. बता दें कि सीमा हैदर इनखबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

सीमा ने इनखबर के रिपोर्टर राघवेंद्र नाथ मिश्रा को इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो 2024 में सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. सीमा के ससुर ने भी इस बात पर हामी भरी है. मालूम हो कि काफी समय से सीमा की प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा थी, जिसे सीमा ने इनखबर को दिए इस चर्चित इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया है.

सवाल- इनखबर के साथ इंटरव्यू में सीमा हैदर से पूछा गया कि वह कब नन्हें मेहमान के आने की खबर देंगी?

जवाब- सीमा हैदर ने कहा कि बस खुशियां आने ही वाली हैं. सीमा ने सचिन और परिवारवालों के सामने प्रेगनेंसी की खबरों को कन्फर्म किया है. इस दौरान कैमरे के सामने सचिन के पिता ने सीमा हैदर का हाथ देखते हुए यह भी दावा किया है कि एक लड़का होगा.

सवाल- इनखबर के रिपोर्टर राघवेंद्र नाथ मिश्रा ने सीमा से पूछा कि होली से पहले खुशियां आने वाली हैं?

जवाब- इस पर सीमा ने कहा कि बिल्कुल खुशियां आएंगी. आप सबको मिठाई खिलाएंगे. कुछ दिनों में सचिन का जन्मदिन भी आने वाला है. अच्छा रहेगा कि इस दौरान किसी और का भी जन्म हो जाए. रिपोर्टर के पूछने पर कि उम्मीद कब तक की जाए? सीमा ने कहा कि होली तक उम्मीद नहीं है.

पहले से हैं चार बच्चें

गौरतलब है कि सीमा हैदर अपने साथ पाकिस्तान से बच्चों को भी लेकर आई है. सीमा के चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा जिसका नाम फरहान अली है. जिसका नया नाम अब राज हो गया है. वहीं तीन बेटिया फरवा, फरिहाऔर फरहा है. बता दें कि फरवा का नाम बदलकर अब प्रियंका, फरिहा का मुन्नी और फरहा का परी हो गया है.

Advertisement