Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ibrahim-Palak: छोटे नवाब इब्राहिम संग नया साल सेलिब्रेट करती दिखीं पलक तिवारी, कैमरा देख छुपा कपल

Ibrahim-Palak: छोटे नवाब इब्राहिम संग नया साल सेलिब्रेट करती दिखीं पलक तिवारी, कैमरा देख छुपा कपल

नई दिल्लीः बी-टाउन में सेलेब्स और उनके बच्चों के लिए किसी भी बात को राज रखना काफी कठिन है, खासकर उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में। अब इब्राहिम अली खान की पलक तिवारी को डेट करने की खबर सामने आई है। हाल ही में, कपल को मुंबई में एक साथ घूमते हुए देखा गया था। […]

Advertisement
Ibrahim-Palak: छोटे नवाब इब्राहिम संग नया साल सेलिब्रेट करती दिखीं पलक तिवारी, कैमरा देख छुपा कपल
  • January 1, 2024 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः बी-टाउन में सेलेब्स और उनके बच्चों के लिए किसी भी बात को राज रखना काफी कठिन है, खासकर उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में। अब इब्राहिम अली खान की पलक तिवारी को डेट करने की खबर सामने आई है। हाल ही में, कपल को मुंबई में एक साथ घूमते हुए देखा गया था। दोनों की यह फोटो भी सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है।

इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी हुए एक साथ स्पॉटIbrahim Ali Khan and Palak Tiwari were spotted hiding their faces from the paparazzi after New Year Party

बता दें क्लिप में कपल को अपने ड्राइवर और एक करीबी दोस्त के साथ एक नीली लक्जरी कार के अंदर बैठे देखा गया है। एक तरफ, जहां सैफ अली खान के बेटे ने ब्राउन रंग की जैकेट पहनी हुई थी, वही उनकी कथित प्रेमिका पलक ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं। यह पहली बार नहीं है जब इस कपल को एक साथ देखा गया हो। उन्हें पार्टियों, संगीत कार्यक्रमों और डिनर डेट पर भी एक साथ देखा गया है।

पिछले दिनों करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ के पिछले एपिसोड में अभिनेता सैफ अली खान से सवाल पूछा गया था कि क्या उनके पास पूर्व पत्नी अमृता सिंह के साथ उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान के पास आने वाली महिलाओं के लिए कोई सलाह है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सैफ ने बताया कि उन्हें सिंगल रहना चाहिए। मेरी राय कोई मायने नहीं रखती। कोई नहीं सुन रहा। हालांकि, कुछ सलाह मांगते हैं तो मैं दे देता हूं।

यह भी पढ़े- http://Karan Johar: करण जौहर ने अपूर्व मेहता के लिए लिखा भावुक नोट, 20 साल के मजबूत रिश्ते को किया सेलिब्रेट

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement