Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Weird Job of Bihar: महिलाओं को प्रेगनेंट कर कमाओ लाखों रूपये, बिहार की इस जॉब से चौंकी पुलिस

Weird Job of Bihar: महिलाओं को प्रेगनेंट कर कमाओ लाखों रूपये, बिहार की इस जॉब से चौंकी पुलिस

पटना: बिहार के नवादा से एक चौकाने वाला मामला (Weird Job of Bihar) सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों का एक गिरोह लोगों को ऑफर देता था कि वो महिलाओं को प्रेगनेंट करें और पैसे कमाएं. बिहार पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया तो यह मामला सबके सामने आया. इन अपराधियों का यह जाल पूरे देश […]

Advertisement
Weird Job of Bihar: महिलाओं को प्रेगनेंट कर कमाओ लाखों रूपये, बिहार की इस जॉब से चौंकी पुलिस
  • December 31, 2023 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

पटना: बिहार के नवादा से एक चौकाने वाला मामला (Weird Job of Bihar) सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों का एक गिरोह लोगों को ऑफर देता था कि वो महिलाओं को प्रेगनेंट करें और पैसे कमाएं. बिहार पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया तो यह मामला सबके सामने आया. इन अपराधियों का यह जाल पूरे देश में फैला हुआ है. बता दें कि पुलिस ने मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

8 आरोपी हुए गिरफ्तार

बिहार की नवादा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर साइबर अपराधियों (Weird Job of Bihar) को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को महिलाओं को प्रेगनेंट करने के लिए पैसे देने का लालच देते थे. नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें उसने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल और 1 प्रिंटर जब्त किया है.

ऐसे करते थे ठगी

बिहार पुलिस का बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस) के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. ये लोगों को पैसों का लालच देकर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे और रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूलते थे. पहले वो पुरुषों को 799 रूपये देकर लालच देते थे. फिर सिक्योरिटी मनी के नाम पर उनसे 5 से 20 हजार तक की ठगी करते थे.

पुलिस को मिली गुप्त जानकारी

पुलिस को इस धोखाधड़ी के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि मुन्ना कुमार नाम का आदमी इस पूरे सिंडिकेट को चलाता है. मुन्ना के घर पर ही पुलिस ने छापा मारकर इन 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, इस दौरान दर्जनों की संख्या में आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Also Read:

Advertisement