नई दिल्लीः आईआईटी-बीएचयू में करीब 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों का संबंध बीजेपी से होने और विपक्षियों के हमले के बाद पार्टी ने एक्शन ले लिया है। बीजेपी ने तीनों आरोपियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। हालांकि बीजेपी ने ये जाहिर नहीं किया कि तीनों आरोपी पार्टी […]
नई दिल्लीः आईआईटी-बीएचयू में करीब 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों का संबंध बीजेपी से होने और विपक्षियों के हमले के बाद पार्टी ने एक्शन ले लिया है। बीजेपी ने तीनों आरोपियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। हालांकि बीजेपी ने ये जाहिर नहीं किया कि तीनों आरोपी पार्टी में किस पद पर थे लेकिन इतना जरूर बताया है कि तीनों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वाराणसी बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से नाम आया है, तो जांच पड़ताल करके पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पल्ला झाड़ने के सवाल पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि पल्ला झाड़ने की बात नहीं है। इसके बाद उन्होंने साफ कर दिया कि आरोपियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है बाकी पार्टी के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में तीनों आरोपियों को पुलिस ने 60 दिन बाद गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उस बुलेट को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस घटना में इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों के नाम कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल बताया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आरोपी कोई भी हो उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी किसी भी पार्टी का हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।