Year End 2023 : जेएन.1 सब-वैरिएंट से नए साल के जश्न में जानें कैसे रहें सुरक्षित

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के 743 नए केस दर्ज किए गए। जिनमें बीते दिन के 797 नए मामलों की तुलना में मामूली गिरावट आई है। विशेषज्ञों का कहना हैं कि कोरोना का नया सब-वैरिएंट आने पर और ठंड़ बढ़ने के कारण इसके मामलें जनवरी […]

Advertisement
Year End 2023 : जेएन.1 सब-वैरिएंट से नए साल के जश्न में जानें कैसे रहें सुरक्षित

Tuba Khan

  • December 31, 2023 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के 743 नए केस दर्ज किए गए। जिनमें बीते दिन के 797 नए मामलों की तुलना में मामूली गिरावट आई है। विशेषज्ञों का कहना हैं कि कोरोना का नया सब-वैरिएंट आने पर और ठंड़ बढ़ने के कारण इसके मामलें जनवरी तक दोगुना हो जायेंगे। नए साल का जश्न होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और क्लब, लॉन्ज, पब्स, रेस्टोरेंट्स, होटल्स आदि की बुकिंग भी हो गई हैं। ऐसे में सावधानी बरतनें की जरुरत हैं और दी गई गाइड़लाइन को भी फॉलो करें जिससे जोखिम कम होने की संभावना हैं।

क्या मास्क लगाना जरुरी ?

पहले की तरह अभी भी कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना आवश्यक हैं भीड़भाड़ वाली जगह पर हमें मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए खासंते और छीकतें समय हमें रुमाल तथा मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

हमारे लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज आवश्यक हैं

विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज उन लोगों के लिए आवश्यक हैं जिन्होने अभी तक पहली डोज ही लगाई हैं। यह जानना भी जरुरी हैं कि लोगों की वर्तमान में इम्यूनिटी कैसी है जो उन्हें पिछली वैक्सीन के आधार पर मिली हैं यह जानने के लिए हमें और ज्यादा डेटा की जरूरत है. इसके बाद ही हम तय कर कर पाएंगे कि हमें एक नए वैक्सीन की जरूरत है या नहीं ।

मास्क के अलावा हमें कैसे सुरक्षा मिलें

भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहें बार-बार अपने हाथों को धाते रहें, सोशल डिस्टेशिंग का भी ध्यान रखना आवश्यक हैं।

किस उम्र के लोगों को अधिक खतरा हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सभी बुजुर्ग (60 वर्ष और उससे अधिक), किडनी, हृदय, लिवर की बीमारियों से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर हटकर रहना चाहिए। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

सर्दी और जुकाम के लक्षण दिखने पर क्या करें ?

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइलाइन के अनुसार 10 दिनों के भीतर अधिक जुकाम, बुखार, ठंड़ लगना, थकान, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना, उल्टी, दस्त लम्बे समय तक ठीक न होने पर हमें ड़ाक्टर से सलाह लेनी चाहिए साथ ही अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए।

कितना खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट

जेएन.1 वैरिएंट 41 देशों में फैल चुका हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जेएन.1 सब-वैरिएंट के सामने आने से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है, खासकर उन देशों में जहां सर्दी अधिक पड़ती है ‘वैश्विक स्तर पर मामलों में बढ़ोत्तरी से पता चलता है कि जेएन.1 एक ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट हैं। जो मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों को भी आसानी से सक्रंमित कर सकता हैं यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने इसे यूएस में सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैरिएंट बताया दिया है।

यह भी पढ़ें- http://Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का बड़ा बयान, एकल परिवार के कांसेप्ट को खत्म कर देना चाहिए

Advertisement