Happy New Year 2024: जश्न के बीच इस बार कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं, नए साल पर दिल्ली पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली। नए साल के आने में अब केवल एक दिन का फासला है। इसके स्वागत और जश्न के लिए देश भर में लोगों ने तैयारियां कर रखी है। इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में भी नए साल के जश्न के लिए न्यू ईयर इव पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी। जहां एक ओर लोगों ने […]

Advertisement
Happy New Year 2024: जश्न के बीच इस बार कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं, नए साल पर दिल्ली पुलिस अलर्ट

Arpit Shukla

  • December 31, 2023 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। नए साल के आने में अब केवल एक दिन का फासला है। इसके स्वागत और जश्न के लिए देश भर में लोगों ने तैयारियां कर रखी है। इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में भी नए साल के जश्न के लिए न्यू ईयर इव पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी। जहां एक ओर लोगों ने जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है, तो वहीं दूसरी ओर इस दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और कानून-व्यवस्था भी बनी रहे इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ यातायात पुलिस ने भी पूरी प्लानिंग कर रखी है।

ट्रैफिक नियम तोड़ा, तो…

ऐसे में अगर आपने जश्न के जोश में अपने होश गंवाकर यातायात नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग करने पर आपके लिए नया साल परेशानी भरा हो सकता है। न्यू ईयर इव पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) एसएस यादव ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई या सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक नियम तोड़ा, तो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

तैनात होंगे 2500 ट्रैफिक पुलिस

पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम से ही पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस और पीसीआर की टीमें जगह-जगह पर इंटिग्रेटेड चेकिंग करेंगी। इसके अलावा, पेट्रोलिंग टीमें भी सड़कों पर गश्त करेंगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए 2500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे। चेकिंग और चालान काटने के लिए 250 स्पेशल टीम बनाई जाएगी, जो 100 से अधिक स्थानों पर एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेंगी।

Advertisement