Advertisement

Rajasthan Cabinet: भजनलाल कैबिनेट में चौंकाने वाले चेहरे, जाति का पूरा ध्यान

जयपुर: राजस्थान में आज यानी 30 दिसंबर को सीएम भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) हो गया है. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा मंत्री ओबीसी समुदाय से बनाए गए हैं. वहीं, एससी और एसटी समुदाय से 5 […]

Advertisement
Rajasthan Cabinet: भजनलाल कैबिनेट में चौंकाने वाले चेहरे, जाति का पूरा ध्यान
  • December 30, 2023 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

जयपुर: राजस्थान में आज यानी 30 दिसंबर को सीएम भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) हो गया है. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा मंत्री ओबीसी समुदाय से बनाए गए हैं. वहीं, एससी और एसटी समुदाय से 5 मंत्री बनाए गए हैं.

सीएम और डिप्टी सीएम की जाति (Rajasthan Cabinet)

सीएम भजन लाल शर्मा- ब्राह्मण
डिप्टी सीएम दीया कुमारी- राजपूत
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा- दलित

राजस्थान कैबिनेट में किस जाति के मंत्री

  • किरोड़ीलाल मीणा- ST
  • गजेंद्र सिंह खींवसर- राजपूत
  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़- राजपूत
  • बाबूलाल खराड़ी- ST
  • मदन दिलावर- SC
  • जोगाराम पटेल- OBC
  • सुरेश सिंह राव- OBC
  • अविनाश गहलोत- OBC
  • जोराराम कुमावत- OBC
  • हेमंत मीणा- ST
  • कन्हैयालाल चौधरी- OBC (जाट)
  • सुमित गोदारा- OBC (जाट)

राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) की जाति

  • संजय शर्मा- ब्राह्मण
  • गौतम कुमार दक- वैश्य
  • झाबर सिंह खर्रा- OBC (जाट)
  • सुरेंद्र पाल टीटी- सिख
  • हीरालाल नागर- OBC

राज्य मंत्रियों की जाति

  • ओटाराम देवासी- MBC
  • विजय सिंह चौधरी- SC
  • मंजू बाघमार- OBC (जाट)
  • केके विश्नोई- OBC
  • जवाहर सिंह बेढम- गुर्जर

Also Read:

Advertisement