Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: ‘राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के अंगना में ले जाना गलत’, भाजपा पर अधीर रंजन चौधरी ने बोला हमला

Ram Mandir: ‘राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के अंगना में ले जाना गलत’, भाजपा पर अधीर रंजन चौधरी ने बोला हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति के मुद्दे पर भाजपा के नतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुर्शिदाबाद पहुंचे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार (30 दिसंबर) को कहा, राम सारे देशवासियों के लिए एक हैं। धीरे-धीरे राम मंदिर सियासत […]

Advertisement
Adhir Ranjan Chowdhury
  • December 30, 2023 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति के मुद्दे पर भाजपा के नतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुर्शिदाबाद पहुंचे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार (30 दिसंबर) को कहा, राम सारे देशवासियों के लिए एक हैं। धीरे-धीरे राम मंदिर सियासत का मामला बनता जा रहा है। इस पर राजनीति की जा रही है, जो ठीक नहीं है।

क्या कहा अधीर रंजन ने?

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि राम जी को घर्म के अंगने से निकाल कर सियासत के अंगने में लेके जाया जा रहा है, वहीं राम को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। राम सभी भारतवासियों के प्रतीक हैं। बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन वहां जाने को लेकर विपक्षी दल बंटे हुए नजर आ रहे हैं।

पीएम ने अयोध्या को दी सौगात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम ने महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डा के भी उद्घाटन किया।

Advertisement