Advertisement

अयोध्या: पीएम मोदी ने पहले दलित महिला मीरा के घर चाय पी, फिर किया एयरपोर्ट का उद्घाटन

अयोध्या/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा जो […]

Advertisement
अयोध्या: पीएम मोदी ने पहले दलित महिला मीरा के घर चाय पी, फिर किया एयरपोर्ट का उद्घाटन
  • December 30, 2023 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

अयोध्या/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा जो सालाना लगभग दस लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

पीएम मोदी ने मीरा के हाथ की चाय पी

पीएम मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के माध्यम से अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित दलित मीरा के घर पहुंचे और उनके हाथ की चाय पी. इस दौरान पीएम मोदी राम मंदिर के फोटो पर ऑटोग्राफ दिया. इसमें नाम के ऊपर वंदे मातरम् लिखा और परिवार वालों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मीरा के बच्चों से भी बातचीत की, उन्हें दुलारा।

वहीं मीरा के पति सूरज माझी पीएम मोदी के घर आने से बहुत ही भावविभोर थे. माझी ने बोले कि यकीन नहीं हो रहा है कि प्रधानमंत्री हमारे घर आए थे, मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं. सूरज माझी मजदूरी कर अपने परिवार चलते हैं. सूरज माझी के पिता धनीराम माझी गोताखोर हैं. प्रधानमंत्री आवास मिलने से पहले वे जर्जर मकान में रहते थे. बरसात होने पर घर में पानी भर जाता था, वहीं पीएम आवास मिलने के बाद स्थिति सुधरी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement