नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी टीम से बाहर हो गए हैं। वो भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं […]
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी टीम से बाहर हो गए हैं। वो भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें कि गेराल्ड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान ही दिक्कत का सामना कर रहे थे। लिहाजा वो दूसरे मुकाबले तक फिट नहीं हो सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने इसको लेकर जानकारी दी है।
भारत को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिालफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से अपने नाम किया। यह टेस्ट मैच मात्र 3 दिनों तक चला। मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतक के दम पर 245 बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने पहली पारी में 408 रन बनाए लेकिन अपनी दूसरी पारी में भारत मात्र 131 पर ही सिमट गया।
इसमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन और आवेश खान शामिल हैं।