रांची/नई दिल्ली। जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनको आखिरी नोटिस दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने सोरेन को मन मुताबिक जगह और समय बताने के लिए कहा है, ताकि ईडी के अधिकारी जाकर सोरेन से पूछताछ कर सकें। ईडी ने […]
रांची/नई दिल्ली। जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनको आखिरी नोटिस दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने सोरेन को मन मुताबिक जगह और समय बताने के लिए कहा है, ताकि ईडी के अधिकारी जाकर सोरेन से पूछताछ कर सकें। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजे गए समन में कहा है कि जमीन घोटाले मामले में उनका बयान दर्ज करना बहुत जरूरी है। इसलिए ईडी उनकी मन मर्जी के अनुसार बयान रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है।
ईडी ने सीएम हेमंत को भेजे गए नोटिस में यह भी लिखा है कि इस पत्र को समन के रूप में ही लिया जाए। केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि सीएम सोरेन जमीन घोटाला मामले में अगले दो दिनों के भीतर अपना बयान दर्ज कराएं। ईडी ने पत्र में ये भी लिखा है कि इस पत्र को समन के रूप में समझा जाए। पत्र में लिखा है कि सीएम हेमंत सोरेन से बड़गाई जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए उनका बयान दर्ज करना बेहद आवश्यक है। बयान दर्ज नहीं होने के कारण जांच प्रभावित है।
जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के छह समन को सीएम हेमंत सोरेन दरकिनार कर चुके हैं। बार बार नोटिस के बावजूद वो एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे, जिसके बाद ईडी ने अब सीएम हेमंत सोरेन को सातवां पत्र भेजा है। ये पत्र शुक्रवार (29 दिसंबर ) को मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है। अब देखने वाली बात है कि सोरेन इस पत्र का जवाब देते हैं या नहीं।