नई दिल्लीः रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 पर अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेलेने से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। बता दें कि बिग बी ने हॉटसीट पर विराजमान ललित कुमार से 25 लाख रुपये का सवाल पूछा, जिसपर वह अटक गए और […]
नई दिल्लीः रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 पर अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेलेने से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। बता दें कि बिग बी ने हॉटसीट पर विराजमान ललित कुमार से 25 लाख रुपये का सवाल पूछा, जिसपर वह अटक गए और गेम को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया।
बिग बी का सवाल ये था कि कौन सी एक्ट्रेस म्यांमार में पैदा हुई है और बाद में वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान अपने परिवार के साथ भारत आकर बस गई थीं? और आप्शन में सुलोचना, सुरैया, नादिरा और हेलेन थीं। दरअलस, इस सवाल का उत्तर देने में ललित कुमार असफल रहे और अपने साथ 12.50 लाख रुपये की प्राइज मनी लेकर घर गएं।
गौरतलब है कि वहीं ललित कुमार के क्विट करने के बाद अमिताभ ने बताया सवाल का सही जवाब देते हुए बताया कि हेलेन अपनी फैमिली के साथ भारत आई थी। बता दें कि इसके लिए उन्हें कई सारे नदियों, झाड़ियां और पहाड़ को पार करके आना पड़ा। जापानी कब्जे से बचने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा था।
यह भी पढ़े: Shah Rukh Khan In Dhoom 4: क्या धूम 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान? जानें क्या है सच