Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड साल 2024 में 3 दमदार बाइक लॉन्च करेगी, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली: भारत की कंपनी रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) ने लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट पर अपना दबदबा बनाकर रखा है। 2023 में सफलताओं के साथहिमालयन और न्यू जेनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च किया गया। वहीं कंपनी एक खास लाइनअप के साथ 2024 की तैयारी कर रही है। […]

Advertisement
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड साल 2024 में 3 दमदार बाइक लॉन्च करेगी, जानें क्या होगा खास

Janhvi Srivastav

  • December 28, 2023 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारत की कंपनी रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) ने लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट पर अपना दबदबा बनाकर रखा है। 2023 में सफलताओं के साथहिमालयन और न्यू जेनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च किया गया। वहीं कंपनी एक खास लाइनअप के साथ 2024 की तैयारी कर रही है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

बता दें कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 जनवरी 2024 में लॉन्च होगी। शॉटगन 650 चार कलर स्कीम्स; ग्रीन ड्रिल, शीट मेटल ग्रे, स्टेंसिल व्हाइट और प्लाज्मा(Royal Enfield) ब्लू में उपलब्ध होगी। इस बाइक में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन है। जो 47bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह सुपर मेटियर 650 वाले प्लेटफॉर्म, इंजन और अन्य एलिमेंट्स के साथ आएगी।

गौरतलब है कि सुपर मेट्योर 650 से अलग शॉटगन में बैठने के लिए ज्यादा स्ट्रेट सीट, मिड-सेट फ़ुटपेग और एक सपाट हैंडलबार की के साथ आएगी। ग्राहक सिंगल या पिलियन सीट सेटअप का ऑप्शन चुन सकते हैं। शॉटगन 650 की सीट की ऊंचाई 795 मिमी, छोटा व्हीलबेस और सुपर मेटियोर की तुलना में कम लंबाई है और यह सुपर मेटियोर से 1 किलोग्राम हल्का भी है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 450

वहीं एक अलग मॉडल में रॉयल एनफील्ड हंटर 450, 2024 में आने वाली है। हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन, इस बाइक में 450cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। 17-इंच के फ्रंट और रियर व्हील और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ, हंटर 450 एक शार्प सवारी के साथ आएगी। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसमें लेस साइड पैनल, एक टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक और एडवांस एलईडी हेडलैंप और टेललाइट शामिल हैं।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

बता दें कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 के 2024 में बाजार में आने की उम्मीद है। यह मॉडल टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ पहली 650cc रॉयल एनफील्ड बाइक के रूप में बिल्कुल अलग है। इसमें इंटरसेप्टर वाला 650cc इंजन (47bhp/52Nm) और प्लेटफॉर्म(Royal Enfield) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें वायर-स्पोक रिम्स और पिरेली स्कॉर्पियन रैली एसटीआर ड्यूल पर्पस ट्यूब वाले टायर हैं। वहीं सस्पेंशन ड्यूटी के लिए ट्विन शॉक अब्जर्वर और यूएसडी फोर्क दिया गया है।

यह भी पढ़े: Tata curve: पहली बार इन खूबियों से लैस होगी भारतीय कार, टाटा कर्व होने जा रही है लॉन्च

Advertisement