Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress Foundation Day: आरएसएस के गढ़ में कांग्रेस आज भरेगी हुंकार ‘हैं तैयार हम’

Congress Foundation Day: आरएसएस के गढ़ में कांग्रेस आज भरेगी हुंकार ‘हैं तैयार हम’

मुंबई: कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 139वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज नागपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. आज नागपुर में ‘हैं तैयार हम’ नाम की महारैली के साथ कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. इस रैली […]

Advertisement
Congress Foundation Day: आरएसएस के गढ़ में कांग्रेस आज भरेगी हुंकार ‘हैं तैयार हम’
  • December 28, 2023 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 139वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज नागपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. आज नागपुर में ‘हैं तैयार हम’ नाम की महारैली के साथ कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. इस रैली में नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।

नागपुर में स्थापना दिवस को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में ‘हैं तैयार हम’ का स्लोगन भी पार्टी ने तैयार किया है जो पार्टी नेताओं का हौसला बढ़ाएगा. इस रैली में कांग्रेस के सभी सीएम भी मौजूद रहने वाले हैं. महारैली को बड़ा बनाने के लिए कांग्रेस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ध्वजारोहण भी करने वाले हैं।

बदलाव का संदेश देना है मकसद

इस संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि पार्टी का मकसद बदलाव का संदेश देना है ताकि भाजपा को केंद्र से हटाया जा सके. देश के लोगों के लिए यह ऐतिहासिक मौका होने वाला है. नाना पटोले ने कहा कि देश ने जब भी मुसीबतों का सामना किया है तब कांग्रेस पार्टी आगे आई है और देश में बदलाव देखने को मिला है. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में भाजपा की अहंकारी और अत्याचारी सरकार को गिराने का संकल्प लेकर बदलाव का संदेश दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

नागपुर में महारैली के बाद पार्टी महासचिवों और सभी प्रदेश प्रभारियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक भी करेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती उत्तर भारत के राज्यों में जीत हासिल करना है जिस पर सबसे अधिक फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement