Advertisement

Chief Secretary Conference: मुख्य सचिव सम्मेलन की आज अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, इन विषयों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्य सचिव सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्‍मेलन का पहला संस्‍करण 2022 में धर्मशाला में हुआ था, जबिक इसी साल दिल्ली में सम्‍मेलन का दूसरा संस्‍करण आयोजित किया गया था. सहकारी संघवाद के सिद्धांत के पीएम के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहभागिता और साझेदारी […]

Advertisement
Chief Secretary Conference: मुख्य सचिव सम्मेलन की आज अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, इन विषयों पर होगी चर्चा
  • December 28, 2023 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्य सचिव सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्‍मेलन का पहला संस्‍करण 2022 में धर्मशाला में हुआ था, जबिक इसी साल दिल्ली में सम्‍मेलन का दूसरा संस्‍करण आयोजित किया गया था. सहकारी संघवाद के सिद्धांत के पीएम के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहभागिता और साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मेलन होता है।

पांच विषयों पर होगी चर्चा

इस सम्मेलन में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों, मुख्य सचिवों और सभी राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित 200 से अधिक लोग शामिल होंगे. इस सम्मेलन का मुख्य फोकस ईज ऑफ लिविंग पर होगा. इस सम्मेलन में सेवा वितरण में गुणवत्ता पर विशेष जोर देने और कल्याणकारी योजनाओं तक आसान पहुंच के अलावा भूमि और संपत्ति, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल और स्कूली शिक्षा जैसे 5 उप-विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इनके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर परिप्रेक्ष्य, साइबर सुरक्षा की उभरती चुनौतियां, आकांक्षी ब्लॉक और जिला कार्यक्रम, योजनाओं और स्वायत्त संस्थाओं का युक्तिकरण पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे. इनके अलावा अमृत सरोवर, नशामुक्ति और पुनर्वास, राज्यों की ब्रांडिंग और भूमिका, पीएम विश्वकर्मा योजना, पर्यटन संवर्धन और पीएम स्वनिधि पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement