Advertisement

South Korean Actor Lee Sun-Kyun Best Series: साउथ कोरियन एक्टर ली सुन-क्यून की ये 5 सीरीज नहीं देखीं तो क्या देखा

नई दिल्ली: साउथ कोरियन एक्टर(South Korean Actor Lee Sun-Kyun Best Series) ली सुन-क्यून की मौत हो गई है, 48 साल के ली सुन कथित तौर पर अपनी कार में मृत पाए गए। बता दें कि ये खबर ऐसे समय पर आई है जब उन पर गैरकानूनी ड्रग्स पर सरकारी कार्रवाई चल रही थी। वहीं ली […]

Advertisement
South Korean Actor Lee Sun-Kyun Best Series: साउथ कोरियन एक्टर ली सुन-क्यून की ये 5 सीरीज नहीं देखीं तो क्या देखा
  • December 27, 2023 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: साउथ कोरियन एक्टर(South Korean Actor Lee Sun-Kyun Best Series) ली सुन-क्यून की मौत हो गई है, 48 साल के ली सुन कथित तौर पर अपनी कार में मृत पाए गए। बता दें कि ये खबर ऐसे समय पर आई है जब उन पर गैरकानूनी ड्रग्स पर सरकारी कार्रवाई चल रही थी। वहीं ली सुन को ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘पैरासाइट’ से दुनियाभर में पहचान मिली थी। उन्होंने कई कोरियन टीवी सीरीज और फिल्मों में काम किया था। चलिए अब जान लेते हैं एक्टर की कुछ बेहतरीन सीरीज।

डॉक्टर ब्रेन

2021 में आई इस सीरीज के लिए ली सुन के काम को पैरासाइट की तरह ही दुनियाभर में सराहा गया है। इस सीरीज में ली सुन एक ब्रेन साइंटिस्ट की भूमिका(South Korean Actor Lee Sun-Kyun Best Series) में हैं, जो कि एक रहस्यमयी दुर्घटना में अपना परिवार खो देता है। वहीं इस रहस्य के सुराग ढूंढते ब्रेन साइंटिस्ट की भूमिका में ली सुन ने बेहतरीन एक्टिंग कि है।

पेबैक

पेबैक ली सुन की आखिरी सीरीज है। ये साल 2023 में रिलीज हुई थी। रिवेंज-थ्रिलर जॉनर की इस सीरीज में आपको एक्शन का डोज भी मिलेगा। सीरीज में ली सुन ने एक डीलर का किरदार प्ले किया था।

पास्ता

पास्ता साल 2010 की इस सीरीज में ली सुन ने एक कड़क लेकिन रोमांटिक शेफ की भूमिका निभाई है। वो स्टाफ में से एक के प्यार में पड़ जाते हैं और उसके सपने पूरे करने में मदद करते हैं। बता दें कि सीरीज में उनके स्टाफ में सिर्फ महिलाएं हैं।

माय मिस्टर

माय मिस्टर साल 2018 में आई सीरीज में ली सुन ने एक 40 साल के थके-हारे आदमी का किरदार निभाया था। जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के संघर्षों का सामना कर रहा है। इस के ड्रामा में बेहतरीन इमोशनल कैरेक्टर निभाने के लिए ली सुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

कॉफी प्रिंस

ये सीरीज जो कि साल 2007 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी है। बता दें कि सीरीज में ली सुन का रोल बहुत बेहतरीन तरीके से लिखा गया था। सीरीज में ली एक रियलिस्टिक बॉयफ्रेंड की भूमिका में हैं।

यह भी पढ़े: अब क्या कर रहे हैं राज आनंदकत? तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निभाया था टप्पू का रोल

Advertisement