Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, ये होगी नई पहचान

नई दिल्लीः राम भक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. अब अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को इसकी घोषणा रेलवे विभाग द्वारा की गई है। रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य्नाथ […]

Advertisement
Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, ये होगी नई पहचान

Sachin Kumar

  • December 27, 2023 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago
Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, ये होगी नई पहचान

Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, ये होगी नई पहचान

नई दिल्लीः राम भक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. अब अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को इसकी घोषणा रेलवे विभाग द्वारा की गई है। रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य्नाथ ने रेलवे अधिकारियों से इच्छा जताई थी।

अयोध्या स्टेशन अब अयोध्या धाम जंक्शन होगा

बुधवार यानी 27 दिसंबर को अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। रेलवे ने इस घोषणा की पुष्टि की है। इस बदलावा के बाद राम भक्तों में खुशी की लहर दौर पड़ी है। बता दें कि 22 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना तय हो गया है। कार्यक्रम को देखते हुए लाखों रामभक्त रामलला के दर्शन करने आएंगे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए भव्य तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत लगभग 7000 मेहमान शामिल होंगे।

पीएम के दौरे से पहले किया गया नाम में परिवर्तन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या जंक्शन के पुनर्विकसित नए भवन का अनावरण करने और अयोध्या – दिल्ली बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं। पीएम के दौरे से पहले अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में सीएम योगी ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया था। उनकी ओर से इसका प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया था। जानकारी दे दें कि फैजाबाद स्थित छावनी क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान में कैंट शब्द जोड़ा गया है।

Advertisement