Advertisement

Railway Money Refunded: ट्रेन रद्द होने पर ऐसे पाएं अपना पैसा, जानें प्रक्रिया

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में रोजाना(Railway Money Refunded) करीब ढ़ाई करोड़ यात्री सफर करते हैं। इसमें कई सारे लोग ऑनलाइन रेल की टिकट बुक करते हैं तो कई यात्री टिकट काउंटर से रिजर्वेशन कराते हैं। बता दें कि कई बार ऐसा होता है की यात्रा करने वाले यात्री किसी कारण सफर नहीं कर पाते हैं […]

Advertisement
Railway Money Refunded: ट्रेन रद्द होने पर ऐसे पाएं अपना पैसा, जानें प्रक्रिया
  • December 27, 2023 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में रोजाना(Railway Money Refunded) करीब ढ़ाई करोड़ यात्री सफर करते हैं। इसमें कई सारे लोग ऑनलाइन रेल की टिकट बुक करते हैं तो कई यात्री टिकट काउंटर से रिजर्वेशन कराते हैं। बता दें कि कई बार ऐसा होता है की यात्रा करने वाले यात्री किसी कारण सफर नहीं कर पाते हैं और अपना टिकट कैंसिल कर देते हैं। या तो कई बार ट्रेन ही रद्द हो जाती है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है। चलिए अब जानते हैं ट्रेन अगर रद्द हो जाए तो फिर कैसे आपको रिफंड मिलता है।

ऑनलाइन बुकिंग का फायदा

बता दें कि ऑनलाइन टिकट बुक करके यात्रा करने वालों को ट्रेन कैंसिल होने पर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि जैसे ही ट्रेन कैंसिल होती है, वैसे ही आपके रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। जिस माध्यम से आपने अपनी टिकट(Railway Money Refunded) की होगी उसी माध्यम से आपके पैसे 7 से 8 दिनों के भीतर आ जाते हैं।

ऐसे होगा ऑफलाइन बुकिंग का रिफंड

वहीं अगर आपने टिकट काउंटर से जाकर अपना रिजर्वेशन करवाया है और फिर आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाए। तो ऐसे में रिफंड आपके अकाउंट में नहीं आएगा। इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करना पड़ेगा यानी टिकट डिपॉजिट रिफंड। टीडीआर फाइल करने के बाद ही आपको इसका रिफंड प्राप्त होगा।

जानें कैसे फाइल करें टीडीआर

बता दें कि टीडीआर फाइल करने के लिए आपको ऑनलाइन अपनी अकाउंट आईडी आईआरसीटीसी पर बनानी होगी फिर उसके बाद लॉगिन करना पड़ेगा।उसके बाद टीडीआर लिंक पर जाकर पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर बाकी सारी जानकारी डाल करके ओटीपी डालनी होगी फिर आपके रिजर्वेशन की पूरी जानकारी दिखाई देगी इसके बाद आपको रिफंड के ऑप्शन दिखाई देगा। फिर आपको रिफंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा कि आप किस अकाउंट में रिफंड लेना चाहते हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको रिफंड मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Cars: मारुति सुज़की की ये दो पॉपुलर एसयूवी गुजरीं क्रैश टेस्ट से, जानें स्कोर का हाल

Advertisement