Rajasthan Cabinet: राजस्थान में आज भी नहीं होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें क्या है वजह?

जयपुर। राजस्थान में तीन दिसंबर को चुनावी परिणाम आने के बाद से शुरू हुआ असमंजस का दौर 27 दिसंबर तक थमने का नाम नहीं ले रहा। तीन दिसंबर को नतीजों के साथ शुरू हुआ दौर, जिसमें सीएम कौन बनेगा के साथ शुरू हुईं अटकलें आज भी जारी हैं। हर रोज एक नई तारीख के साथ […]

Advertisement
Rajasthan Cabinet: राजस्थान में आज भी नहीं होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें क्या है वजह?

Arpit Shukla

  • December 27, 2023 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर। राजस्थान में तीन दिसंबर को चुनावी परिणाम आने के बाद से शुरू हुआ असमंजस का दौर 27 दिसंबर तक थमने का नाम नहीं ले रहा। तीन दिसंबर को नतीजों के साथ शुरू हुआ दौर, जिसमें सीएम कौन बनेगा के साथ शुरू हुईं अटकलें आज भी जारी हैं। हर रोज एक नई तारीख के साथ दिन की शुरूआत होती है और दिन खत्म होते-होते एक और नई तारीख की अटकलें शुरू हो जाती हैं। इतना ही इन खबरों में रोज नए नाम भी जुड़ जाते हैं, इस वजह से मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है।

आज नहीं होगा भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बुधवार का दिन तय माना जा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम बताते हैं कि विस्तार की आज भी कोई उम्मीद नहीं है। दरअसल मुख्यमंत्री आज पीएम की विकसित भारत संकल्प यात्रा की वीसी में सम्मिलित होंगे। सभी विधायकों को भी अपने क्षेत्र में रहकर वीसी से जुड़ने के लिए कहा गया है। वीसी के बाद सीएम भजनलाल टोंक के मालपुरा जाएंगे और विकसित भारत यात्रा का अवलोकन कर लाभार्थी से बातचीत करेंगे और शाम चार बजे जयपुर पहुंचेंगे।

क्या है वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। जिसमें 17 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इसके लिए विधायकों के साथ प्रोटोकाल अधिकारी को भी गुरुवार तक जानकारी दी जा सकती है।बता दें कि राजभवन की वीडियो सामने आई है, जहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें सबसे ऊपर नाम है पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का। ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपने मंत्री बनाए जाने के लिए अड़ी हुई हैं। वसुंधरा अपने छह मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर अड़ी हुई हैं, जिसको लेकर अभी तक बात नहीं बन पाई है।

यह भी पढें- UP Weather Today: यूपी में घने कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Advertisement